पाटेश्वर शुक्ल की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी । जिले के जीआईसी ग्राउंड में मंगलवार को यूपी दिवस का भव्य आगाज हुआ, जहां एक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोहा, वही सरकारी योजनाओं के संगम ने लाभार्थियों को कई सौगातें दी।
मंगलवार को करीब 11 बजे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने विधायक योगेश वर्मा विनोद शंकर अवस्थी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ फीता काटकर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप जलाकर यूपी दिवस का विधिवत शुभारंभ किया।
परिषदीय विद्यालय की बालिका ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। जीजीआईसी की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक लंबी श्रंखला हुई।
केंद्रीय मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभार्थियों को चाबी देकर सम्मानित भी किया।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में राज्य के विकास ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यूपी के लोगों ने कई क्षेत्रों में मिसाल कायम की है। यूपी देश की प्रगति में अहम योगदान देने के साथ निरंतर समृद्धि की ओर बढ़ रहा। उन्होंने सभी जनपद वासियों को उनके राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। कहा कि यूपी के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध आध्यात्मिक विरासत और स्थापत्य चमत्कारों ने राज्य को भारत के जीवंत मानचित्र पर गौरव का एक अनूठा स्थान दिया है।
आज फख्र से कह सकता हूं कि सरकार ने आज गांव-गांव गली-गली बिजली पहुंचाने का काम किया। सुदूरवर्ती वन क्षेत्रों में सोलर से भी बिजली पहुंचाई है। सरकार ने नौनिहालों के पोषण बढ़ाने, गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ बनाने में पूरी तरह से काम किया। आयुष्मान भारत के तहत खीरी में अबतक छह लाख से अधिक लोगों के गोल्डन कार्ड बनाया गए। आवास के मामले में अच्छी प्रगति करते हुए एक लाख 30 हजार से ज्यादा आवास, पांच लाख शोचालय खीरी में बनकर तैयार है। डबल इंजन की सरकार ने न केवल सभी की जरूरतें पूरी की बल्कि जीवन जीने की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."