कानपुर में दो सनसनीखेज घटनाओं में नाक और कान काटने की वारदात सामने आई है। जानिए कैसे मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है।
चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हाल ही में दो चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक ओर जहां सोसाइटी सचिव की नाक दांत से काट ली गई, वहीं दूसरी ओर एक युवक के कान पर चाकू से हमला किया गया। इन घटनाओं ने न केवल स्थानीय निवासियों को दहशत में डाल दिया है, बल्कि शहरभर में चर्चा का विषय बन गई हैं।
पहली घटना: पार्किंग विवाद में सोसाइटी सचिव की नाक काटी
दरअसल, पहली घटना मंधना क्षेत्र स्थित रतन प्लेनेट सोसाइटी की है। रविवार शाम को फ्लैट नंबर 202 के निवासी और सोसाइटी सचिव रूपेश सिंह यादव पर फ्लैट नंबर 1505 में रहने वाले क्षितिज मिश्रा और उसके चार साथियों ने हमला कर दिया। विवाद की शुरुआत पार्किंग को लेकर हुई थी, जब क्षितिज ने रूपेश को फोन कर बुलाया और गार्ड भेजने की बात कहने पर गुस्से में आ गया।
इसके बाद, पांचों लोगों ने मिलकर सचिव की जमकर पिटाई की और इसी दौरान क्षितिज ने रूपेश की नाक का अगला हिस्सा दांतों से काट डाला। लहूलुहान हालत में उन्हें स्थानीय लोगों ने लाग रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया। बिठूर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दूसरी घटना: पुरानी रंजिश में युवक का कान चाकू से काटा
वहीं दूसरी घटना सुभाषनगर क्षेत्र की है, जहां 24 मई को अकरम खान नामक युवक अपने दोस्त शाहरूख के साथ गेस्ट हाउस के पास बैठा था। तभी उस्मान और सुल्तान नाम के दो युवक चाकू लेकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब अकरम ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और उसके कान का एक हिस्सा काट दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी उस समय शराब के नशे में थे। हमला होते ही आसपास भीड़ जुटने लगी, जिसे देखकर आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।
इन दोनों घटनाओं से स्पष्ट है कि कानपुर में आपसी झगड़े किस कदर हिंसक होते जा रहे हैं। छोटी-छोटी बातों पर लोग कानून हाथ में लेने से नहीं चूक रहे। पुलिस को चाहिए कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करे, ताकि शहर में शांति का माहौल बना रहे।
http://www.samachardarpan24.com