Explore

Search
Close this search box.

Search

21 March 2025 9:34 am

ई कानपुर है भइया, जहाँ लहंगा देखकर रुक जाती है बंदे भारत, खबर पढकर सिर पीट लेंगे

250 पाठकों ने अब तक पढा

कानपुर में एक अजीबोगरीब घटना में वंदे भारत एक्सप्रेस को एक उड़ते हुए लहंगे की वजह से अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। जानें पूरा मामला और सोशल मीडिया पर आई मज़ेदार प्रतिक्रियाएं!

ट्रेनें आमतौर पर दो ही वजहों से रुकती हैं – या तो स्टेशन आ गया हो या फिर ट्रैक पर कोई तकनीकी समस्या हो। कई बार जानवरों के ट्रैक पर आ जाने से भी ट्रेनों को रोकना पड़ता है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक लहंगे की वजह से देश की सबसे तेज़ रफ्तार ट्रेन रुक गई?

जी हां, उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22436) को एक लहंगे की वजह से ब्रेक लगाना पड़ा।

कैसे रुकी वंदे भारत एक्सप्रेस?

दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 10:30 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची। वहां कुछ देर रुकने के बाद जब ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना हुई, तो करीब एक किलोमीटर बाद ही अचानक ब्रेक लग गए।

कारण? शांति नगर क्रॉसिंग पर उड़कर आया एक लहंगा ट्रेन की ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) तारों में फंस गया।

जब ड्राइवर की नज़र तारों में फंसे लहंगे पर पड़ी, तो उसने देखा कि उससे धुआं निकल रहा है। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया और कंट्रोल रूम को सूचना दी।

सोशल मीडिया पर आई मज़ेदार प्रतिक्रियाएं

इस घटना की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने इस पर मज़ेदार कमेंट्स की बौछार कर दी।

एक यूजर ने लिखा, “ये तो किसी सिमरन का लहंगा लग रहा है!

दूसरे यूजर ने चुटकी ली, “लगता है किसी ने रिमोट से लहंगे को उड़ा दिया!”

एक और मजेदार कमेंट आया, “जब पूरी दुनिया लहंगे पर आकर रुक सकती है, तो फिर ट्रेन क्या चीज़ है!”

हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया कि लहंगा कहां से आया और कैसे तारों में फंस गया। लेकिन इस अनोखी घटना ने सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त सुर्खियां बटोर ली हैं।

➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

Leave a comment