Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 12:14 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दूल्हे के टूटे अरमान, घरवालों ने पकडा माथा जब 7 वीं सुहागरात मना रही थी ये हरजाई दुल्हनिया… मामला सन्न कर देती है

13 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कानपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक लुटेरी दुल्हन सुहागरात पर अपने पति को बेहोश कर अपने पहले पति के साथ फरार होने की कोशिश में पकड़ी गई। इस घटना से एक गिरोह का खुलासा हुआ है जो जरूरतमंद लोगों को दुल्हन के जाल में फंसाकर लूटता था। इस गिरोह में 16 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन, दो दलालों और उसके पहले पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ककवन के रहीमपुर विषधन के देवेश, जो कि एक सब्जी विक्रेता है, की नौ साल पहले पत्नी की मौत हो गई थी। देवेश के मुताबिक, एक माह पहले वह हमीरपुर के रजनीश उर्फ पंडित और कानपुर रेउना के दीपक उर्फ रूद्रेश से मिला था। दोनों ने 70 हजार रुपये में दुल्हन दिलाने की बात कही, जिसे देवेश ने मान लिया। 15 जून को रजनीश और दीपक देवेश और उसके पिता को सेंट्रल स्टेशन लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने बलिया की मुस्कान और उसके दूसरे पति राजकुमार से मिलवाया। राजकुमार को मुस्कान का भाई बताया गया। 70 हजार रुपये देने के बाद देवेश ने मुस्कान से शादी कर ली।

शादी के बाद, मुस्कान ने अपने दूसरे पति को भी साथ ले लिया। रात आठ बजे उसने देवेश को खाना दिया, जिसमें नशीला पर्दाथ मिला हुआ था। एक घंटे बाद देवेश बेहोश हो गया और मुस्कान और राजकुमार जेवर और नकदी लेकर भाग निकले। रात तीन बजे होश आने पर देवेश ने देखा कि दोनों गायब हैं और कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है। देवेश तुरंत कानपुर जाने वाले चौराहे पर पहुंचा, जहां मुस्कान और राजकुमार सवारी के इंतजार में बैठे मिले। देवेश और ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसओ ककवन अभिलाष मिश्रा ने सर्विलांस टीम और देवेश की मदद से दलाल रजनीश उर्फ पंडित और दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया। एसीपी बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी ने एसओ ककवन समेत सर्विलांस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया।

एसओ ककवन के अनुसार, इस गैंग में मुस्कान समेत कुल 16 महिलाएं शामिल हैं, जो जरूरतमंद लोगों को फंसाकर शादी करतीं और फिर जेवर-नकदी लूटकर फरार हो जातीं। अब तक झांसी से लेकर औरया तक कई वारदातें हो चुकी हैं।

एसओ ककवन का कहना है कि मुस्कान यादव के पहले पति से दो बच्चे हैं और वह आर्केस्ट्रा पार्टी में डांस करती थी। एक साल पहले उसने राजकुमार से शादी की थी और दोनों कानपुर सेंट्रल के आसपास घूमते रहते थे, तभी उनकी मुलाकात दलालों से हुई। मुस्कान लुटेरी दुल्हन बन चुकी है और सात लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। वह पांच-छह माह की गर्भवती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़