“मम्मी कसम! अब नहीं करेंगे गुंडागर्दी” – यूपी पुलिस ने आरोपितों को सड़क पर पैदल घुमाकर सिखाया सबक

290 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

कानपुर के चकरी थाना क्षेत्र के हरजेंदर नगर में शनिवार शाम चाय पी रहे युवकों से मारपीट करने और तमंचा लगाने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपितों को क्षेत्र में पैदल घुमाया, जिससे इलाके में उनकी दहशत कम हो सके। इस दौरान, दोनों आरोपितों ने माफी मांगते हुए कहा— “मम्मी कसम, अब गुंडागर्दी नहीं करूंगा।”

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी

घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने विराट नगर दालमिल वाली गली अहिरवां निवासी विशाल निषाद और राजा मार्केट निवासी अर्जुन उर्फ अरमान को शिवकटरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। वहीं, अन्य फरार आरोपितों की तलाश जारी है।

चाय की दुकान पर युवकों पर हमला

जाजमऊ तिवारीपुर निवासी राहुल कुमार अपने दोस्त के साथ हरजेंदर नगर में चाय पी रहा था, तभी आरोपितों ने तमंचे की बट से सिर पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। इस हमले के बाद, पीड़ित को तुरंत कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गुंडागर्दी करने वाले को पुलिस ने सरेआम घुमाया। यह असली दृश्य में यही दिखाया गया है कि किस तरह अपराधी पुलिस के कब्जे में आने के बाद सार्वजनिक रूप से पछतावा कर रहा है

इलाके में दहशत कम करने के लिए पैदल घुमाया

चकरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला के अनुसार, आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद क्षेत्र में पैदल घुमाने का मकसद इलाके में उनकी दहशत को खत्म करना था। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि हरजेंदर नगर की यह चाय की दुकान रात 2 बजे तक खुलती है, जहां अक्सर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इकट्ठा होते हैं और झगड़े की घटनाएं होती रहती हैं।

ट्रांसपोर्ट नगर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से खलासी की मौत

कानपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में रविवार तड़के एक 23 वर्षीय खलासी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह परचून का सामान लदे ट्रक पर तिरपाल बांध रहा था और एचटी लाइन की चपेट में आ गया।

झुलसने के बाद अस्पताल में तोड़ा दम

हमीरपुर जिले के चांदीकला सिसोलर निवासी आशीष, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में खलासी का काम करता था। माल लादने के दौरान जैसे ही वह तिरपाल बांधने के लिए खड़ा हुआ, हाईटेंशन लाइन से छू गया और गंभीर रूप से झुलस गया। साथी कर्मियों ने उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार में छाया मातम

मृतक के बड़े भाई जुगुल किशोर ने बताया कि आशीष बाबूपुरवा टीपी नगर से परचून का सामान मौदहा ले जाने आया था। लेकिन यह हादसा उसकी जिंदगी लील गया।

➡️ ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें समाचार दर्पण के साथ!

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top