Explore

Search
Close this search box.

Search

10 March 2025 5:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

फर्रुखाबाद आश्रम में साधु की संदिग्ध मौत, लापता महिला से जुड़ा है रहस्य?

75 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पांचाल घाट स्थित स्वामी रामानंद सरस्वती आश्रम में साधु बनकर रहने वाले राघव चतुर्वेदी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। शव की स्थिति देखकर पुलिस और स्थानीय लोग हैरान रह गए। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

मैनपुरी के रहने वाले थे राघव चतुर्वेदी

सूत्रों के अनुसार, 45 वर्षीय राघव चतुर्वेदी मैनपुरी के कुकामई कुरावली के निवासी थे। कुछ साल पहले वे फर्रुखाबाद आकर आश्रम में रहने लगे थे। वे अपनी चाची स्वामी दिव्यानंद के साथ रहते थे, जिनका निधन पिछले साल 28 दिसंबर को हुआ था।

सुबह आरती में नहीं पहुंचे तो हुआ खुलासा

राघव चतुर्वेदी का शव तब मिला, जब वे रोज की तरह सुबह आरती में शामिल नहीं हुए। जब आश्रम के अन्य साधु और पुजारी उनके कमरे में पहुंचे, तो वहां का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट नहीं

पोस्टमार्टम डॉ. विजय अनुरागी ने किया, लेकिन मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया। हालांकि, शव पर कुछ चोटों के निशान मिले, जिनमें टूटा हुआ दांत और नाक पर चोट शामिल हैं, लेकिन ये चोटें मृत्यु का कारण नहीं मानी जा रही हैं।

मौके पर मिलीं कुछ दवाइयां, परिजनों ने जताया संदेह

पुलिस को मृतक के पास से कुछ दवाइयां भी मिलीं। वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि राघव चतुर्वेदी के पास काफी धनराशि थी, जिसे वे आश्रम में लगाना चाहते थे।

दो दिन पहले गायब हुई महिला से जुड़ा हो सकता है मामला?

घटना से दो दिन पहले आश्रम में रहने वाली एक महिला संदिग्ध रूप से लापता हो गई थी। पुलिस को शक है कि इस महिला की गुमशुदगी और राघव चतुर्वेदी की मौत के बीच कोई संबंध हो सकता है। फिलहाल, पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है, ताकि इस मामले की गुत्थी सुलझाई जा सके।

जांच जारी, पुलिस जल्द करेगी खुलासा

फर्रुखाबाद पुलिस इस रहस्यमयी मौत की हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि लापता महिला की पहचान और उसका पता चलते ही मामले से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।

राघव चतुर्वेदी की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस इस घटना से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है। क्या यह साधारण मौत थी, या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है? इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।

▶️अधिक अपडेट के लिए जुड़े रहें समाचार दर्पण के साथ।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़