इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिले में प्रसिद्ध बारीपुर हनुमान मंदिर के सहायक पुजारी अशोक चौबे की मंगलवार रात चाकू से गोदकर कर हत्या कर दी गई। बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पुत्र संदीप को भी हमलावरों ने घायल कर दिया।
घायल बेटे ने हत्या का आरोप गांव के लोगों पर लगाया है। घटना के बाद से गांव में तनाव है। तनाव को देखते हुए गांव में कई थानों की फोर्स लगाई गई है। घटना भलुअनी थाना क्षेत्र के तेनुआ चौबे की है।
तेनुआ चौबे निवासी अशोक चौबे (56) बारीपुर हनुमान मंदिर में सहायक पुजारी थे। सोमवार रात गांव में अशोक चौबे के भाई की दुकान पर कुछ लोगों से परिवार वालों का विवाद हुआ था।
परिजनों ने पुलिस से शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार की देर गांव के कुछ लोगों ने अशोक चौबे के घर पर धावा बोल दिया।
हमलावरों ने अशोक चौबे को चाकू गोद दिया। जिससे वह घायल हो गए। पिता पर हमला होते देख बचाव में आए बेटे संदीप को भी हमलावरों ने पीटा। दोनों घायलों को लेकर परिजन देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज गए। जहां पुजारी अशोक चौबे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंचे एसपी संकल्प शर्मा, एएसपी दक्षिणी भीम गौतम ने घटना की जानकारी ली।
भलुअनी थाना क्षेत्र की घटना है। पिछले दिनों डीजे बजाने को लेकर गांव के ही हौसला पासवान और उनके परिवार से कहासुनी हुई थी। उसी को लेकर मारपीट की घटना हुई। जिसमें अशोक चौबे के सिर में गंभीर चोट आई और उनकी मौत हो गई।
इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। वादी द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."