Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 10:08 pm

यूपी पुलिस के आरक्षी चालक पर दुष्कर्म और रंगदारी का गंभीर आरोप, तीन साल तक किया शोषण

142 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

मुरादाबाद निवासी एक महिला ने यूपी पुलिस में आरक्षी चालक के पद पर तैनात नितेश गंगवार पर तमंचे के बल पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर तीन साल तक शोषण करता रहा। इस दौरान आरोपी ने महिला से कुल 2.20 लाख रुपये भी वसूल लिए। पीड़िता की शिकायत पर डीआईजी के आदेश पर मझोला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

कैसे हुआ आरोपी से संपर्क?

पीड़िता ने बताया कि तीन साल पहले उसके पति ने ओएलएक्स पर एक स्विफ्ट डिजायर कार खरीदने के लिए सर्च किया था। उसी दौरान नितेश गंगवार से संपर्क हुआ। वह कार देखने मुरादाबाद आया था, लेकिन गाड़ी नहीं खरीदी। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता के पति से अच्छी कार दिलाने का भरोसा देकर दोस्ती कर ली और घर तक आने-जाने लगा।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

पीड़िता के मुताबिक, साल 2022 में एक दिन जब उसका पति मजदूरी के लिए बाहर गया था और बच्चे स्कूल गए थे, तभी नितेश गंगवार अचानक उसके घर आ धमका। उसने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा। साथ ही, उसने कहा कि वह यूपी पुलिस में आरक्षी चालक है और संभल एसपी की गाड़ी चलाता है, इसलिए उसकी कोई भी शिकायत नहीं सुनेगा।

ब्लैकमेलिंग और रंगदारी का सिलसिला जारी

आरोपी ने पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल करके तीन साल तक शोषण किया। वह होटलों में बुलाकर दुष्कर्म करता और धमकी देता कि शिकायत करने पर पति और बच्चों को जान से मार देगा। जब पीड़िता ने बीते साल एसपी संभल से शिकायत की, तो आरोपी ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। डर के कारण पीड़िता ने शिकायत वापस ले ली।

इसके बाद भी आरोपी ने पीछा नहीं छोड़ा। 17 सितंबर 2024 को उसने फिर से फोन कर धमकी दी और बुधबाजार के एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। अब तक वह पीड़िता से 2.20 लाख रुपये वसूल चुका है।

डीआईजी के आदेश पर हुआ केस दर्ज

लगातार प्रताड़ित होने के बाद पीड़िता ने डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी ने तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। मझोला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, धमकी देने, मारपीट और रंगदारी वसूलने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला पुलिस विभाग में पद का गलत इस्तेमाल कर शोषण करने का गंभीर उदाहरण है। पीड़िता का तीन साल तक शोषण हुआ, लेकिन अब कानून ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। यह घटना बताती है कि साहस और न्याय की तलाश कभी नहीं रुकनी चाहिए। पुलिस प्रशासन को भी चाहिए कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करे ताकि कोई भी अपराधी कानून से बच न सके।

 🆑अन्य खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

1

'समाचार दर्पण' टीम से बात करें