अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
मेरठ के नेशनल हाईवे-58 पर शनिवार सुबह एक युवती ने ड्यूटी जाते समय लंबे समय से परेशान कर रहे मनचले की जमकर धुनाई कर दी। आरोपी युवक बार-बार उसे परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर युवती ने खुद ही सबक सिखाने का फैसला किया।
युवती ने पुलिस को दी जानकारी
सरधना थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती परतापुर की एक कंपनी में काम करती है। शनिवार सुबह जब वह ड्यूटी पर जा रही थी, तभी यूवी क्लब के सामने बाइक सवार युवक ने उसे रोक लिया और दबाव डालकर दोस्ती करने की कोशिश करने लगा। युवती ने तुरंत ही उसे पकड़ लिया और मौके पर ही पीटना शुरू कर दिया।
राहगीरों की लगी भीड़, पुलिस ने लिया एक्शन
युवती द्वारा मनचले की पिटाई करने पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
पहले भी हो चुकी थी शिकायत, अब होगी सख्त कार्रवाई
युवती ने बताया कि यह युवक मुरादनगर का रहने वाला है और काफी समय से उसे परेशान कर रहा था। उसने पहले भी सरधना व कंकरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से साफ है कि महिलाएं अब अपनी सुरक्षा के लिए खुद खड़ी हो रही हैं। पुलिस प्रशासन को भी चाहिए कि ऐसी घटनाओं में जल्द से जल्द कार्रवाई करे ताकि महिलाओं को बार-बार परेशानियों का सामना न करना पड़े।
🆑अपने आस पास की खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की