Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 12:14 pm

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

127 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

करतल: शिक्षा जागरूकता, ग्राम पंचायत रगौली भटपुरा के मजरा ग्राम महराजपुर में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के कर्मचारियों, छात्रों और अभिभावकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली।

शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना था, जिन्होंने विद्यालय कार्यक्रम में नामांकन तो करा लिया, लेकिन नियमित रूप से स्कूल नहीं आते थे। इस समस्या के समाधान के लिए विद्यालय प्रशासन ने बच्चों और अभिभावकों को आमंत्रित कर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए जागरूकता अभियान

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षा के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इन हृदयस्पर्शी कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों के मन में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा की और उन्हें भविष्य में अपने बच्चों की पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।

पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह

इस अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और उनकी शैक्षणिक योग्यता का मूल्यांकन किया गया। इसके आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही, सभी स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को भोजन (पूड़ी, सब्जी, खीर और पुलाव) वितरित कर कार्यक्रम कासमापन किया गया।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस विशेष अवसर पर विद्यालय कर्मचारियों में इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्रीमती रमन जड़िया और सहायक अध्यापक श्री बलबीर सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा, अभिभावकों में एसएमसी उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, पूर्व एसएमसी सदस्य रब्बो, राजकुमारी, हेमा, छविरानी, चुनवादी, रमजानी और कल्लू सहित दर्जनों अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी कार्यक्रम ने बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा की महत्ता से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन ने न केवल छात्रों को प्रेरित किया बल्कि उनके माता-पिता को भी यह समझाने में सफल रहा कि शिक्षा ही उनके बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित कर सकती है।

🆑हमारी खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

1

'समाचार दर्पण' टीम से बात करें