Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

सपा ने आजम खान के सरकारी उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई का ऐलान किया, अखिलेश यादव ने मुरादाबाद में एतराज जताने की ठानी

61 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के कथित सरकारी उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की है। इस मामले में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को मुरादाबाद के कमिश्नर से मिलकर अपना एतराज जताने की योजना बनाई है। इस लड़ाई में सपा की ओर से एक 24 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मुरादाबाद भेजने का निर्णय लिया गया है, जिसमें 3 सांसद और 11 विधायक शामिल हैं।

समाजवादी पार्टी का दावा है कि जिस मामले में आजम खान की विधायकी जांच हुई थी, उसी मामले में उन्हें बरी कर दिया गया है। कोर्ट ने अपने आदेश में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) पर कठोर टिप्पणी की है। उन्हें आरोप लगाया जा रहा है कि डीएम ने दबाव डालकर एफआईआर (पुलिस अधिसूचना) दर्ज कराई थी, और वे ही अभी भी कमिश्नर के पद पर हैं।

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के मुताबिक आजम खान, उनके बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम, परिवार के सदस्यों और समर्थकों के ऊपर प्रशासनिक उत्पीड़न हो रहा है। इससे निजात दिलाने के लिए यह 24 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर (आयुक्त) से मिलकर अपना पक्ष रखेगा और कार्रवाई की विरोध करेगा। प्रतिनिधिमंडल में सभी सीनियर नेता शामिल होंगे।

सपा की तरफ से दी गई जानाकरी के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल में शफीकुर्रहमान बर्क सांसद संभव, एस टी हसन सांसद मुरादाबाद, जावेद अली सांसद राज्यसभा, महबूब अली विधायक/पूर्व मंत्री अमरोहा, इकबाल महमूद विधायक/पूर्व मंत्री संभल, पिंकी यादव विधायक संभल, जावेद आब्दी पूर्व मंत्री अमरोहा, कमाल अख्तर विधायक/पूर्व मंत्री अमरोहा, नबाव जान विधायक मुरादाबाद, मौहम्मद फहीम इरफान विधायक। इनके अलावा हाजी नासिर कुरैशी विधायक, नसीर अहमद खां विधायक, जियाउर्रहमान विधायक, राम खिलाडी सिंह यादव विधायक, समर पाल सिंह विधायक, युसुफ अंसारी पूर्व विधायक, शहनवाज खान सदस्य विधान परिषद, मस्तराम जिलाध्यक्ष सपा अमरोहा। दूसरे नेता हैं, डीपी यादव जिलाध्यक्ष सपा मुरादाबाद, असगर अली जिलाध्यक्ष सपार्टी संभल, फिरोज खां पूर्व जिलाध्यक्ष संभल, जयवीर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष मुरादाबाद, इकबाल हुसैन अंसारी महानगर अध्यक्ष मुरादाबाद, वं शाने अली ‘शानू’ पूर्व महानगर अध्यक्ष मुरादाबाद शामिल रहेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़