चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने बुधवार को गोंडा लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने दो सेटों में अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन से पहले शहर के दुखहरननाथ मंदिर और काली भवानी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया।
नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रेया वर्मा महंगाई बेरोजगारी और वैक्सीन को लेकर सरकार पर जोरदार हमला किया।
गोंडा लोकसभा सीट से इस बार पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री श्रेया वर्मा को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। स्व बेनी प्रसाद वर्मा वर्ष 2009 में गोंडा सीट से सांसद रह चुके हैं।
इस चुनाव में श्रेया वर्मा बाबा की विरासत को संभालने के लिए चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही है। जबकि भाजपा से दो बार लगातार अपनी जीत दर्ज कर चुके बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया चुनाव मैदान में है।
नामांकन करने के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए श्रेया वर्मा ने कहा कि हम जहां जा रहे हैं। वहां हमें लोगों का प्यार और समर्थन मिल रहा है। इस बार जनता चुनाव लड़ रही है। क्योंकि जनता मुद्दों को लेकर बहुत परेशान है।
उन्होंने कहा कि जनता मुद्दों को लेकर वोट डालने जा रही है। इस बार बीजेपी का सफाया करेगी। जब उनसे कहा गया कि कौन सा मुद्दा है। तो उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। गांव से लेकर शहर तक पढ़े-लिखे बेरोजगारों की बड़ी फौज है। कोई भी परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न नहीं हो पाती है। पेपर लीक होते जा रहे हैं। लोगों की आमदनी घट गई है। महंगाई अपने चरम पर है। यहां पर स्थानीय मुद्दे बहुत है। सड़के ठीक नहीं है। बजाज चीनी मिल गन्ना किसानों का भुगतान नहीं दे रही है। को- वैक्सीन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि जिस समय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि हम यह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। एक के बाद एक जुमले बीजेपी के साफ होते जा रहे हैं। हम लोग यह देख रहे हैं। जगह-जगह मौत हो रही है। लोगों को हार्ट अटैक पड़ रहे हैं। बहुत दुख की बात है कि आज हम लोग इस घड़ी से गुजर रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."