Explore

Search
Close this search box.

Search

11 March 2025 1:03 am

लेटेस्ट न्यूज़

स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, CM योगी को बताया ‘कठमुल्ला’, यूपी की सियासत गरमाई

148 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। इस बार चर्चाओं के केंद्र में स्वामी प्रसाद मौर्य हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है। मौर्य ने सीएम योगी के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘कठमुल्ला’ कह दिया। उनके इस बयान से यूपी की राजनीति में नया भूचाल आ गया है।

15 मार्च से संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा

स्वामी प्रसाद मौर्य, जो अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि वे 15 मार्च से उत्तर प्रदेश में ‘संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा’ निकालेंगे। इस यात्रा के जरिए वे जनता को जागरूक करने और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और सीएम योगी के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

“योगी आदित्यनाथ खुद कठमुल्ला हैं। उनकी भाषा ही यह दर्शाती है कि वे संकीर्ण मानसिकता रखते हैं। जो व्यक्ति दूसरे धर्मों का अपमान करता है, उससे बड़ा कठमुल्ला कोई और हो ही नहीं सकता। उन्हें सभी धर्मों और भाषाओं का सम्मान करना चाहिए।”

योगी आदित्यनाथ का बयान

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा के बजट सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया था,

“हम बच्चों को परंपरागत मुल्ला और मौलवी बनाने की बजाय वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं। स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और आधुनिकीकरण की व्यवस्था की जा रही है। उत्तर प्रदेश में कठमुल्लापन की संस्कृति नहीं चलेगी।”

यूपी की राजनीति में उबाल

स्वामी प्रसाद मौर्य की इस प्रतिक्रिया के बाद यूपी की सियासत गरमा गई है। जहां एक ओर उनके समर्थक इस बयान को संवैधानिक मूल्यों की रक्षा से जोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता इसे राजनीतिक स्टंट बता रहे हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ के इस बयानी संग्राम ने उत्तर प्रदेश की राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 15 मार्च से शुरू होने वाली यात्रा राज्य की सियासत में कितना बड़ा असर डालती है।

➡️खबरों से अपडेट रहें, समाचार दर्पण24.कॉम के साथ बने रहें। 

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़