google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
वायरल खबर

चार शादियों के बाद भी नहीं भरा मन? मौलाना ने जोड़ लिए हाथ, वीडियो👇 में दी ऐसी सलाह कि लोग पीट लेंगे माथा!

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

अरमान अली की रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी टीवी शो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। इस शो में मौलाना से लोग फोन के जरिए अपनी समस्याओं का हल पूछते हैं, लेकिन इस बार कराची के एक शख्स ने ऐसा सवाल पूछा कि एंकर हंस पड़ी और मौलाना ने हाथ जोड़ लिए।

क्या थाCaller का अजीब सवाल?

कराची से फोन करने वाले व्यक्ति ने मौलाना से कहा कि वह एक लड़की को पसंद करता है और उससे शादी करना चाहता है। हालांकि, दिक्कत यह है कि उसकी पहले से चार शादियां हो चुकी हैं और चारों पत्नियां बेहद खुश हैं। अब उसे समझ नहीं आ रहा कि पांचवीं शादी कैसे करे? यह सुनते ही शो की एंकर अपनी हंसी नहीं रोक पाईं और मौलाना भी हैरान रह गए।

मौलाना ने दिया मजेदार जवाब

मौलाना ने शख्स को समझाते हुए कहा,

“चार के बाद तो गिनती ही खत्म हो गई है! अगर आप पांचवीं शादी करना चाहते हैं, तो क्या गारंटी है कि आप वहीं रुकेंगे?”

उन्होंने आगे कहा कि,

“मोहब्बत इतनी आसान नहीं होती, जितनी हम बना बैठे हैं। क्या आप इतने सस्ते हैं कि किसी ने आपकी तरफ देखा और आप उसकी मोहब्बत में पड़ गए?”

इसके बाद उन्होंने गंभीर होते हुए कहा कि इस्लाम में चार शादी की इजाजत है, लेकिन इसके लिए भी कुछ शर्तें हैं। उन्होंने शख्स से मजाकिया लहजे में कहा कि उसकी शादी तभी संभव है जब उसकी चार में से कोई एक पत्नी उसे छोड़ दे या ऊपर चली जाए।

आप को यह भी पसंद आ सकता है  पहले 'बसपन का प्यार' फिर हुआ 'दिलबर दिलबर' और अब 'कहीं प्यार न हो जाए' आखिर ये बच्चे कर क्या रहे हैं? देखिए वीडियो ?

वीडियो हुआ वायरल, लोग ले रहे मजे

मौलाना की यह प्रतिक्रिया सुनकर एंकर लगातार हंसती रही, वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि यह शख्स तो शादी का “रिकॉर्ड” बनाने में लगा है!

यह वाकया दिखाता है कि मजेदार सवालों से कभी-कभी गंभीर चर्चाएं भी जन्म ले सकती हैं। इस मामले में मौलाना ने हंसते-हंसते हीCaller को समझाने की कोशिश की कि मोहब्बत और शादी कोई खेल नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है।

➡️समाचारों से अपडेट रहें समाचार दर्पण के साथ

1,231 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

One Comment

  1. Dear sir, regards, if you need any medical articles, you can contact me

    Prof. Dr Mayank vats, 

    Consultant,  

    Pulmonology,  Sleep Medicine,  Interventional Pulmonologist and Critical care Medicine, 
    Author and researcher
    1. Rashid hospital,

    2. Dubai hospital 

    3. Dubai Medical College

    00971558825307,

     Wapp 00971562247007 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close