अरमान अली की रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी टीवी शो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। इस शो में मौलाना से लोग फोन के जरिए अपनी समस्याओं का हल पूछते हैं, लेकिन इस बार कराची के एक शख्स ने ऐसा सवाल पूछा कि एंकर हंस पड़ी और मौलाना ने हाथ जोड़ लिए।
क्या थाCaller का अजीब सवाल?
कराची से फोन करने वाले व्यक्ति ने मौलाना से कहा कि वह एक लड़की को पसंद करता है और उससे शादी करना चाहता है। हालांकि, दिक्कत यह है कि उसकी पहले से चार शादियां हो चुकी हैं और चारों पत्नियां बेहद खुश हैं। अब उसे समझ नहीं आ रहा कि पांचवीं शादी कैसे करे? यह सुनते ही शो की एंकर अपनी हंसी नहीं रोक पाईं और मौलाना भी हैरान रह गए।
मौलाना ने दिया मजेदार जवाब
मौलाना ने शख्स को समझाते हुए कहा,
“चार के बाद तो गिनती ही खत्म हो गई है! अगर आप पांचवीं शादी करना चाहते हैं, तो क्या गारंटी है कि आप वहीं रुकेंगे?”
उन्होंने आगे कहा कि,
“मोहब्बत इतनी आसान नहीं होती, जितनी हम बना बैठे हैं। क्या आप इतने सस्ते हैं कि किसी ने आपकी तरफ देखा और आप उसकी मोहब्बत में पड़ गए?”
इसके बाद उन्होंने गंभीर होते हुए कहा कि इस्लाम में चार शादी की इजाजत है, लेकिन इसके लिए भी कुछ शर्तें हैं। उन्होंने शख्स से मजाकिया लहजे में कहा कि उसकी शादी तभी संभव है जब उसकी चार में से कोई एक पत्नी उसे छोड़ दे या ऊपर चली जाए।
वीडियो हुआ वायरल, लोग ले रहे मजे
मौलाना की यह प्रतिक्रिया सुनकर एंकर लगातार हंसती रही, वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि यह शख्स तो शादी का “रिकॉर्ड” बनाने में लगा है!
यह वाकया दिखाता है कि मजेदार सवालों से कभी-कभी गंभीर चर्चाएं भी जन्म ले सकती हैं। इस मामले में मौलाना ने हंसते-हंसते हीCaller को समझाने की कोशिश की कि मोहब्बत और शादी कोई खेल नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है।
➡️समाचारों से अपडेट रहें समाचार दर्पण के साथ

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की