ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
मैनपुरी : योगी के राज में चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि आम आदमी तो छोड़ो खुद उन्हीं की पुलिस सुरक्षित नहीं है, दरअसल कुछ चोरों ने फिल्मी स्टाइल में अपनी चोरी का डंका बजाने के लिए पुलिस के घर में ही चोरी कर डाली और लाखों के सोने चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए। जिसका पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया।
बता दें पूरा मामला कस्बा करहल के मोहल्ला बालाजीपुरम का है जहां गृहस्वामी रिटायर्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर रमेश यादव अपने घर का ताला लगाकर रक्षाबंधन मनाने बाहर गये थे, रक्षाबंधन की रात अज्ञात चोरों ने दीवाल के सहारे लकड़ी का पोल रख घर में प्रवेश कर लिया और घर में रखी अलमारी बक्से आदि का ताला तोड़ लाखों के सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ली, इतना ही नहीं चोरों ने पड़ोसी पुलिसकर्मी के छत पर भी जा पहुंचे जहां उन्होंने जीने दीवाल तोड़ अन्दर घर में प्रवेश कर लिया वहां भी चोरों ने अलमारी बक्से का ताला तोड़ नगदी जेवरात ले उड़े।
दो घरों से एक साथ लगभग बारह लाख के नुकसान से हड़कंप मचा है सूचना मिलते ही करहल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची,घटना के खुलासे के लिए डाॅग स्काट एवं फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की है बहराल लाखों चोरी घटना से नगर में हड़कंप मचा है।
Author: Desk
'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।