दो साल बाद लापता बीवी मिली तो गोद में था एक साल का बच्चा, पति से फरेब की कहानी सबको चौंका दिया 

84 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

मैनपुरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी दो साल से लापता पत्नी और बेटे की खोज में दर-दर की ठोकरें खाता फिर रहा था। जब उसे आखिरकार अपनी पत्नी का पता चला, तो उसकी ख़ुशी पल भर में दुख में बदल गई। 

मामला कुछ इस प्रकार है कि मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बागवान निवासी दयानंद, जो एक मिठाई की दुकान पर काम करता है, की पत्नी निशा और इकलौता बेटा रितिक करीब दो साल पहले अचानक गायब हो गए थे। दयानंद ने अपनी पत्नी और बेटे को ढूंढ़ने के लिए हर संभव कोशिश की, लेकिन उनकी कोई खबर नहीं मिली। निराश होकर उसने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने अपनी जांच शुरू की, लेकिन कोई विशेष प्रगति नहीं हो पाई। इस बीच, दयानंद दिन-रात अपनी पत्नी और बेटे की तलाश में लगा रहा। 

हाल ही में उसे यह जानकारी मिली कि उसकी पत्नी निशा मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के मुगरौरा गांव में रह रही है और उसके साथ उसका बेटा भी है। यह सुनकर दयानंद खुशी से भर गया और तुरंत अपनी पत्नी और बेटे को वापस लाने के लिए मुगरौरा गांव पहुंचा।

लेकिन जब वह वहां पहुंचा, तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने गांव के ही एक व्यक्ति से शादी कर ली है और वह एक और बच्चे की मां भी बन चुकी है। यह जानकर दयानंद का दिल टूट गया और उसकी खुशियां चंद पल में बिखर गईं। वह हताश होकर घर लौट आया और अब उसने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से अपने बेटे को वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

दयानंद ने एसपी को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि जब वह अपनी पत्नी से मिलने गया, तो उसे धमकी भरे फोन आने लगे। उसे धमकाया गया कि अगर उसने इस मामले में कोई शिकायत की, तो उसे जान से मार दिया जाएगा और उसकी पत्नी को भी वापस नहीं लौटाया जाएगा। दयानंद ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और अपने बेटे को वापस दिलाने की मांग की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top