Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 3:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

Reporter Joining Form

[quform id=”1″ name=”Reporter Joining Form”]

डिजिटल मीडिया आईडी कार्ड  Online I’d Card हेतु नियम एवम शर्तें 

महत्वपूर्ण जानकारी

संवाद सूत्र : 10 वीं पास + 6 माह का कार्य अनुभव 

तहसील / ब्लाक संवाद : 12वीं पास + 1 वर्ष का कार्य अनुभव

जिला संवाद : स्नातक पास + 1 वर्ष का कार्य अनुभव

ब्यूरो : मास्टर डिग्री पास + 3 वर्ष का कार्य अनुभव 

कृपया ध्यान दें :-

  • फार्म भरते समय सम्पूर्ण जानकारी को सअक्षर स्पष्ट भरे किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर फार्म अमान्य माना जाएगा।
  • गलत जानकारी व आधा अधूरा फार्म स्वतः ही निरस्त हो जाएगा।
  • वर्तमान में किसी भी संस्थान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक,वेब मीडिया संस्थान से जुड़े होने की जानकारी साझा करें जानकारी छुपाने पर फॉर्म निरस्त समझा जाएगा।
  • कार्ड के लिए कम से कम 10 दिनों का समय लगेगा खबरों को कम से कम 10 दिनों तक लगातार भेजना होगा कोई भी खबर कॉपी पेस्ट नहीं होनी चाहिए ऐसा होने पर फार्म को निरस्त समझा जाएगा ।
  • माइक आईडी बाइक कार स्टीकर के लिए कम से कम 2 माह तक लगातार खबरों को भेजना आवश्यक होगा, जिसके बाद सहयोग राशि से दोनों चीजें प्राप्त की जा सकेंगी।
  • samachardarpan24.com  मीडिया प्लेटफार्म है। जिसकी सेवा शर्तें 100% स्वीकार करना होगा । साथ ही संबंधित सभी जिम्मेदारियों को 100% निशुल्क सेवा दूंगा यह शर्तें मुझे स्वीकार होंगी। 
  • अथॉरिटी लेटर के लिए कम से कम 4 माह तक लगातार प्रतिदिन खबरों को भेजना अनिवार्य होगा।
  • कार्ड डिजिटल  माध्यम से प्राप्त होगा जिसके बाद पीवीसी प्रिंट करा कर कार्ड के साथ सेल्फी लेकर संस्थान को मेल करना होगा ।
  • किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु संस्थान को मेल करना होगा samachrdarpan1@gmail.com
  • सभी वीडियो खबरों को व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप करना होगा: 9779592058
  • ऑनलाइन फॉर्म को भरते समय होने वाली किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 8264173026 पर संपर्क कर सकते हैं (Time : 10AM to 7 pm)

The name and photo associated with your Google account will be recorded when you upload files and submit this form.

कृपया ध्यान दें 

पत्रकारिता का ग्लैमर सहज ही युवाओँ को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है और एक युवा पत्रकार कब पत्रकारिता की सीमा रेखा पार कर जाता है उसे पता ही नहीं चलता।

पत्रकार क्या है, उसकी सीमारेखा क्या है, इन्हें जानना जरूरी है।

हर पत्रकार को अपनी सीमा एवं पत्रकारिता की मर्यादा का ध्यान रखते हुए निम्न बिन्दुओं पर विचार करना चाहिए……..

1- पत्रकार किसी विचारधारा से प्रभावित होकर खबरों का प्रकाशन या प्रसारण न करें।

2- पत्रकारिता करते समय हमेशा न्यायप्रिय एवं निष्पक्ष रहें तथा संबंधित खबर की पूरी जानकारी रखें।

3- समाचारों में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर या कोई सूचना छिपा कर खबर की मूल आत्मा के साथ खिलवाड़ न करें।

4-व्यवसायिक गोपनीयता का निष्ठा पूर्वक अनुपालन करें।

5- अपने पद और पहुंच का उपयोग गैर पत्रकारीय कार्यो के लिए न करें।

6- पत्रकारिता की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए सुविधा शुल्क लेकर कोई खबर (paid news) प्रकाशित न करें।

7- किसी के व्यक्तिगत जीवन में अफवाह फैलाने के लिए पत्रकारिता का उपयोग न करें, पत्रकारिता के इस मर्यादा का ध्यान रखें, यदि इसके लिए जन दबाव हो तो भी संतुलित रहें।

यह भी ध्यान रखें कि

1- पीड़ित पक्ष को भी अपना जवाब देने या खंडन करने का अवसर दें और उन्हें सुनें।

2- किसी के निजी मामलों को अनावश्यक प्रचार न करें।

3- निजी दुःख वाले खबरों को मानवीय हित के नाम पर आंख बंद कर न परोसें।

4- धार्मिक खबरों में सभी सम्प्रदायों और समुदायों को समान आदर दें।

5- अपराध मामलों में विशेषकर यौन उत्पीड़न एवं बच्चों से सम्बंधित खबरों में यह संयम बरतें।

6- खबरों से न्यायालय की अवहेलना न करें।

7- देश की रक्षा और विदेश नीति के मामले को कवरेज करते समय देशहित एवं देश की मर्यादा का हमेशा ध्यान रखें।

8- न्यायालय जब तक किसी का अपराध सिद्ध न कर दे, उसके लिए अपराधी के जगह आरोपी शब्द का प्रयोग करें।

9- किसी नाबालिग द्वारा किए गए अपराध के मामले में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अपराध से जुड़े प्रत्येक बिंदुओं पर गम्भीरता से विचार करके ही खबरों का प्रकाशन करें।

लेटेस्ट न्यूज़