बांदा जिले के करतल क्षेत्र में एक दबंग युवक ने शराब न मिलने पर 70 वर्षीय वृद्ध की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी हाल ही में जेल से छूटकर आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा/करतल, उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुंगरी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक दबंग युवक ने मामूली कहासुनी के बाद 70 वर्षीय वृद्ध को लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान लालमुनि पुत्र रामसनेही आरख के रूप में हुई है, जो अविवाहित थे और गांव से दूर डेरा बनाकर अकेले रहते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे आरोपी लवकुश यादव, पुत्र भगवानदीन यादव, लालमुनि के डेरा पर पहुंचा और शराब की मांग करने लगा। जब वृद्ध ने उसकी मांग ठुकरा दी, तो आरोपी आपा खो बैठा और वहीं पड़ी लाठी से वृद्ध पर बेरहमी से हमला कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली नरैनी एवं करतल चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वृद्ध को तत्काल सीएचसी नरैनी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया गया। दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने जांच के बाद लालमुनि को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक के भाई अम्बिका ने बताया कि लवकुश एक आदतन अपराधी है और कुछ ही दिन पहले वह करीब 14 दिन की जेल काटकर जमानत पर रिहा हुआ था। गांव में उसकी दबंगई के किस्से पहले से ही चर्चित थे।
ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन सतर्क
घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था और जेल से छूटे अपराधियों पर निगरानी की गंभीरता को उजागर कर दिया है। प्रशासन के लिए यह एक चेतावनी है कि पुनरावृत्त अपराधियों पर सख्ती जरूरी है, अन्यथा निर्दोष लोगों की जान जोखिम में पड़ती रहेगी।