पहले कराया गिरफ्तार फिर थाने में बेटी के साथ करा दिया गठबंधन; नाटकीय मामला है ये

84 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर (फर्रुखाबाद),  प्रेमिका के घर मिलने पहुंचे प्रेमी को युवती के पिता ने पकड़कर पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। युवक के पकड़े जाने की जानकारी पर उसके स्वजन भी थाने पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई। आपस में रिश्तेदारी निकलने पर युवती के स्वजन शादी के लिए तैयार हो गए। थाने में बने मंदिर में प्रेमी युगल ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ जीने मरने की कसमें खाईं। तनावपूर्ण माहौल अचानक खुशगवार हो गया। प्रेमी युगल के अलावा पुलिस कर्मियों के चेहरों पर भी मुस्कान खेलती दिखी। 

गांव मैदाश्यामपुर निवासी लाखन सिंह ने शनिवार रात करीब दस बजे यूपी 112 को सूचना दी कि उनके घर पर कोई युवक घुस आया है। वह उनकी पुत्री को परेशान कर रहा है। इस पर यूपी 112 पुलिस पहुंच गई और युवक को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ के दौरान युवक दिव्यांशु ने बताया कि वह कन्नौज जनपद के कोतवाली छिबरामऊ के गांव कुंवरपुर निवासी राजेश जाटव का बेटा है। वह यहां रिश्तेदारी में आया था।

सूचना पर दिव्यांशु के स्वजन भी रविवार सुबह थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों में थाने के बाहर घंटों वार्ता चलती रही। दोपहर करीब दो बजे लाखन सिंह ने अपनी पुत्री की शादी दिव्यांशु के साथ करने के लिए हामी भर दी। इसी के बाद लाखन सिंह की पत्नी सुशीला देवी अपनी पुत्री को लेकर थाने पहुंच गई। दिव्यांशु की मां नीलम देवी भी अपनी पुत्रवधू को ले जाने के लिए थाने आ गईं।

थाना परिसर में बने मंदिर में ही प्रेमी युगल ने दोनों पक्षों के स्वजन की मौजूदगी में एक दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ जीने मरने की कसमें खाईं। उसके बाद लाखन सिंह व उनकी पत्नी सुशीला देवी ने अपनी पुत्री को दिव्यांशु के साथ खुशी खुशी विदा कर दिया। इस शादी से प्रेमी युगल के अलावा पुलिस कर्मी भी काफी खुश दिखाई दिए। प्रेमी युगल थानाध्यक्ष बलराज भाटी से आशीर्वाद लेने गए तो उन्होंने दोनों को प्यार से रहने की नसीहत देकर विदा किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top