अमेठी दौरे पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी को ‘भारतीय जमीन पार्टी’ कहा। बलिया, बिहार और गोमती रिवर फ्रंट की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए उन्होंने चाल, चरित्र और चेहरा उजागर होने की बात कही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
इसे भी पढें – अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर हमला: महिलाओं की सुरक्षा पर उठाए सवाल
संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने न केवल नवविवाहित वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया, बल्कि भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा। खास बात यह रही कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का नया मतलब बताते हुए उसे “भारतीय जमीन पार्टी” करार दिया। साथ ही बलिया, बिहार और मध्य प्रदेश की घटनाओं को लेकर सत्ताधारी पार्टी की आलोचना की।
यह भी पढें – अखिलेश यादव बीजेपी में? साक्षी महाराज के दावे से यूपी की राजनीति में हलचल
बीजेपी के चाल, चरित्र और चेहरे पर सवाल
“बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा अब सबके सामने आ गया है। बलिया में रसड़ा चीनी मिल के चेयरमैन का वीडियो वायरल हुआ, वहीं बिहार में भी शर्मनाक घटनाएं हुईं। इससे साफ है कि बीजेपी के भीतर क्या चल रहा है।”
इतना ही नहीं, उन्होंने गोमती रिवर फ्रंट परियोजना से जुड़े एक मामले को उठाते हुए तंज कसा कि अब तो फव्वारे तक चोरी हो गए हैं।
यह भी पढें – ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक तनाव ‘ये दुश्मन की चाल…’ हमलों के बीच रात 11:30 बजे अखिलेश यादव का ट्वीट
“फव्वारा चोर सत्ता में नहीं लौटेंगे”
“गोमती रिवर फ्रंट से फव्वारे चोरी हो गए हैं। यह फव्वारा चोर अब सत्ता में नहीं लौटेंगे। ये वही लोग हैं जो हजारों किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकालते थे, अब चंद किलोमीटर भी नहीं चल पा रहे।”
इस बयान के माध्यम से अखिलेश ने बीजेपी के कथित राष्ट्रवाद को आड़े हाथों लिया और कहा कि जश्न जीत का होता है, न कि सीमा सीज होने का।
यह भी पढें- समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, महामहिम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
सीमा सुरक्षा पर उठाए गंभीर सवाल
“सरकार क्यों नहीं अपनी सीमाओं को इतना सुरक्षित बनाती कि कोई घुसपैठ ही न कर सके? बार-बार चूक की बात क्यों होती है? क्या सरकार खुद अगली चूक की तैयारी कर रही है?”
उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की जनता को यह विश्वास मिलना चाहिए कि अब कभी हमला नहीं होगा।
यह भी पढें- अखिलेश यादव का ‘गौशाला बनाम इत्र’ बयान—यूपी की राजनीति में नई हलचल
जनता अब जागरूक है, बीजेपी को हराएगी
“बीजेपी सरकार न्याय नहीं कर पा रही है। दुखी और पीड़ित के साथ समाजवादी पार्टी और PDA गठबंधन खड़ा है।”
अखिलेश ने दावा किया कि अब जनता बीजेपी की सच्चाई समझ चुकी है और आगामी चुनावों में भाजपा को सबक सिखाने जा रही है। उन्होंने अमेठी में हुई हत्याओं और सुल्तानपुर की फर्जी मुठभेड़ का ज़िक्र करते हुए सरकार की आलोचना की।
सोफिया कुरैशी पर मंत्री के बयान को बताया शर्मनाक
“अगर समय रहते बीजेपी उस मंत्री पर कार्रवाई करती, तो देश को ऐसा दिन नहीं देखना पड़ता। यह वही चाल, चरित्र और चेहरा है, जिससे देश को सावधान रहना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का असली एजेंडा ज़मीन कब्जाना है।
“इनके सामने ज़मीन दिख जाए, तो कब्जा करने से पीछे नहीं हटते। ये ‘भारतीय जमीन पार्टी’ हैं।”
यह भी पढिए- अखिलेश यादव ने मनोज तिवारी को पुरानी बातें याद दिलाई तो सदन में गूंजने लगे ठहाके और खूब बजी तालियां
चुनाव से पहले हमलावर मूड में सपा
अमेठी दौरे के दौरान अखिलेश यादव ने जिस आक्रामकता के साथ भाजपा पर हमला बोला, उससे साफ है कि समाजवादी पार्टी अब चुनावी मोड में आ चुकी है। बलिया, बिहार, गोमती रिवर फ्रंट और सीमाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों के बहाने उन्होंने बीजेपी की नीतियों, कार्यशैली और असली चेहरे को जनता के सामने लाने की कोशिश की। अब देखना यह है कि जनता इन मुद्दों को किस तरह से लेती है और आगामी चुनावों में इसका असर किस पर पड़ता है।