लेखपाल बना गुंडा, झांसा देकर कौड़ियों के दाम में खरीदी करोड़ों की जमीन, दे रहा धमकी, यही होगा सुशासन सरकार में ?

397 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

अमेठी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गोरखपुर में तैनात एक लेखपाल पर मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग की करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम खरीदने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद बुजुर्ग के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं और सीओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

बुजुर्ग को शराब पिलाकर लिखा ली करोड़ों की जमीन

मामला अमेठी तहसील क्षेत्र के परितोष मानिक गांव का है। यहां रहने वाले 68 वर्षीय बुजुर्ग ओमप्रकाश मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। उनकी टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गाटा संख्या 32/0.5720 में 0.1410 हेक्टेयर जमीन है, जिस पर एक कमरा भी बना हुआ है।

आरोप है कि गोरखपुर में तैनात लेखपाल धनंजय मिश्रा, जिनकी ससुराल पास के गांव सरूवावा में है, उन्होंने बुजुर्ग को शराब पिलाकर मात्र 13 लाख 54 हजार रुपये में उनकी करोड़ों की जमीन हड़प ली।

परिजनों को धमकी, सीएम योगी का करीबी बताकर डराने का आरोप

परिजनों को जब इस फर्जी सौदे की जानकारी हुई, तो उन्होंने लेखपाल से जमीन वापस करने की मांग की। लेकिन लेखपाल ने खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी बताकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

इससे परेशान होकर बुजुर्ग के बेटे-बहू, नाती-नातिन गले में तख्ती टांगकर सीओ तहसील पहुंचे और सीओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए।

न्याय की मांग, परिजनों ने की इच्छामृत्यु की अपील

परिजनों ने प्रशासन से लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और जमीन वापस दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि न्याय नहीं मिला, तो वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगेंगे।

क्या होगी प्रशासन की कार्रवाई?

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। परिजनों की शिकायत और धरने के बाद क्या लेखपाल पर कोई कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी, या फिर यह मामला सिर्फ जांच तक ही सीमित रह जाएगा?

▶️खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण24.कॉम

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top