“बैंड वाले चोर” ; जी हाँ इस गिरोह के चोरी करने का अंदाज सुन पुलिस भी चौंक गई

207 पाठकों ने अब तक पढा

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक बैंड वाले चोर गिरोह को पकड़ा गया है, जिसके चोरी करने का तरीका सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। यह गिरोह रात में शादियों में बैंड बजाने का काम करता था, लेकिन इसी दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर बाइकों की चोरी की साजिश रचता था।

कैसे करते थे चोरी?

गिरोह शादी समारोह में बतौर बैंड पार्टी शामिल होता था। जब लोग शादी में व्यस्त होते, तब ये अपराधी बाइकों पर नजर रखते और मौका पाते ही उन्हें चुरा लेते। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी की गई बाइकों को अपने बेडरूम में छिपाकर रखते थे ताकि किसी को शक न हो। बाद में ये बाइकों को कम कीमत पर बेच देते या उनके पार्ट्स निकालकर बाजार में सस्ते दामों में बेच देते थे।

"एक सांकेतिक चित्र जिसमें पृष्ठभूमि में बैंड पार्टी संगीत बजा रही है, जबकि अग्रभूमि में एक चोर चुपके से बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहा है। तस्वीर में शादियों के माहौल और चोरी की घटना को दर्शाया गया है।"

गिरोह पूरे प्रदेश में था सक्रिय

अमेठी पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह गिरोह सिर्फ अमेठी तक सीमित नहीं था। यह अन्य जिलों में भी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में थे, लेकिन पुलिस ने सटीक कार्रवाई करते हुए इस गिरोह को पकड़ लिया।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा गिरोह

अमेठी की एसपी अर्पणा रजत कौशिक ने बताया कि पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 22 चोरी की बाइकों को बरामद किया गया। गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वे बैंड पार्टी की आड़ में चोरी को अंजाम देते थे और फिर बाइकों को छिपाकर बेचते थे।

चोरी के बरामद मोटरसाइकिल

इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़े बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। अब अमेठी के लोगों को राहत मिली है, क्योंकि पुलिस ने एक संगठित आपराधिक गिरोह को खत्म कर दिया। आगे भी पुलिस इस तरह के गिरोहों पर कड़ी नजर रखेगी और कठोर कार्रवाई करेगी।

अपने पसंदीदा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें🆑

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top