Explore

Search
Close this search box.

Search

21 March 2025 10:44 am

अय्यास दरोगा की करतूत ने महकमे की साख को बट्टा लगा दिया, पढिए पूरी खबर

159 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में अय्यास दरोगा की करतूत ने महकमे की साख को बट्टा दिया। यह हैरान कर देने वाला मामला थाना गजरौला का है जहाँ तैनात दरोगा पर शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने और धमकाने का आरोप लगा है। यही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि दरोगा के साथी सिपाही और परिवार के सदस्यों ने भी उसे धमकाया।

कैसे हुआ मामला सामने?

पीड़िता, जो बागपत जनपद की रहने वाली है और वर्तमान में गुरुग्राम, हरियाणा में रहती है, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसके मुताबिक, फेसबुक के जरिए उसकी पहचान दरोगा अंकित कुमार से हुई। पहले उसने बात करने से इनकार किया, लेकिन अंकित ने लगातार संपर्क बनाए रखा।

कुछ समय बाद, अंकित ने शादी की बात करने के बहाने पीड़िता को 23 जून 2024 को साकेत मेट्रो स्टेशन बुलाया। वहां से वह उसे एक होटल में ले गया और कोल्ड ड्रिंक पीने को दी, जिसके बाद पीड़िता को नींद आ गई। जब वह जागी, तो निर्वस्त्र थी और पेट में तेज दर्द था।

लगातार शारीरिक शोषण और धमकियां

14 जुलाई 2024 को आरोपी ने फिर से पीड़िता को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन बुलाया और जबरदस्ती एक कमरे में ले जाकर मारपीट कर डराया और शारीरिक संबंध बनाए।

इसके बाद भी आरोपी लगातार 26 अक्टूबर तक गुरुग्राम आकर शारीरिक शोषण करता रहा और शादी से इंकार कर दिया।

आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो झूठे केस में फंसा देगा और पिस्टल की वीडियो बनाकर डराने लगा।

नवंबर 2024 में आरोपी ने शादी के लिए हामी भरी, लेकिन शर्त रखी कि आठ लाख रुपये दहेज में चाहिए।

एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद भी मिली धमकी

22 जनवरी 2025 को जब पीड़िता ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई और लौट रही थी, तो अंकित अपने साथी सिपाही और दोस्त प्रवीन के साथ जबरन उसे कार में बिठा कर ले गया।

आरोपी ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया और 5 फरवरी को रिश्ता पक्का कराने की बात कही।

हालांकि, 10 फरवरी 2025 को दरोगा ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया।

एफआईआर दर्ज, जांच जारी

पीड़िता की शिकायत पर गजरौला पुलिस ने आरोपी दरोगा अंकित कुमार, बागपत के रहने वाले अनुज, पिंकू, अंकित की मां, दोस्त प्रवीन, सिपाही समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

जांच जारी है, और पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं।

इस घटना ने यूपी पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि आरोपी दरोगा और उसके साथियों को क्या सजा मिलती है।

अपने आस पास की खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें🆑

Leave a comment