फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया। जानिए कैसे उजागर हुआ यह मामला, उनके फिल्मी करियर और पहले के विवादों की पूरी कहानी।
फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की एक युवती को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और धमकियां देकर उसे चुप रहने को मजबूर किया।
कैसे उजागर हुआ मामला?
पीड़िता के अनुसार, उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। उस समय वह झांसी में रहती थी। सोशल मीडिया पर बातचीत के बाद 17 जून 2021 को सनोज मिश्रा ने उसे फोन करके झांसी रेलवे स्टेशन बुलाया। पीड़िता का आरोप है कि वहां पर उसे फिल्मों में काम दिलाने का वादा करके उसका यौन शोषण किया गया। डर और धमकियों के कारण वह लंबे समय तक चुप रही, लेकिन अंततः उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने सनोज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।
कौन हैं सनोज मिश्रा?
सनोज मिश्रा उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ के निवासी हैं। उन्होंने लखनऊ के शिया पीजी कॉलेज से समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। इसके बाद, फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए उन्होंने मुंबई का रुख किया। 2014 में उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘बेताब’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने ‘गांधीगिरि’, ‘लफंगे नवाब’, ‘राम की जन्मभूमि’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया।
एक निर्देशक और लेखक के रूप में सक्रिय
सनोज मिश्रा न केवल एक फिल्म निर्देशक हैं, बल्कि एक स्क्रिप्ट राइटर भी हैं। उन्होंने ‘श्रीनगर’, ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’, ‘गजनवी’ और ‘शशांक’ जैसी फिल्मों की कहानियां लिखी हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में उन्होंने वायरल गर्ल मोनालिसा को कास्ट करने का प्रस्ताव दिया था। इसके अलावा, ‘काशी टू कश्मीर’ भी उनकी अपकमिंग फिल्मों में शामिल है, जो इसी साल रिलीज हो सकती है।
पहले भी विवादों में रह चुके हैं सनोज मिश्रा
यह पहली बार नहीं है जब सनोज मिश्रा विवादों में घिरे हैं। बंगाल पर बनी उनकी एक फिल्म को लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसके अलावा, अगस्त 2024 में वह अचानक 8 दिनों तक लापता भी रहे थे।
मोनालिसा मामले में भी आया था नाम
सनोज मिश्रा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने वायरल गर्ल मोनालिसा की मासूमियत का फायदा उठाने की कोशिश की। हालांकि, मोनालिसा ने खुद सामने आकर इन आरोपों को नकारते हुए सनोज मिश्रा को पिता तुल्य बताया।
इस पूरे मामले से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है। सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है।
➡️अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की