Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

बाराबंकी में जमीन सरेंडर करने के बाद अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में 14.50 की खरीदी जमीन

18 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

अयोध्‍या: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से कुछ दिन पहले अयोध्या में लगभग 930 वर्ग मीटर (10,000 वर्ग फीट) जमीन का एक टुकड़ा खरीदा है। बॉलीवुड के दिग्गज ने द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (एचओएबीएल) मुंबई की सरयू परियोजना में 14.50 करोड़ रुपये की लागत से प्लॉट खरीदा है। वह यहां घर बनाने की योजना बना रहे हैं। यह प्‍लॉट भगवान राम मंदिर से बमुश्किल 15 मिनट की दूरी पर और नए महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 30 मिनट की दूरी पर है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सरयू नदी के तट के पास ‘द सरयू’ नामक 7-स्टार रेटेड 51 एकड़ का मिश्रित उपयोग वाला पॉश कॉम्प्लेक्स, एचओएबीएल द्वारा विकसित किया जा रहा है। एचओएबीएल के अध्यक्ष अभिनंदन लोढ़ा ने कहा कि कंपनी एचओएबीएल सरयू के ‘प्रथम नागरिक’ के रूप में अमिताभ बच्चन का स्वागत करते हुए रोमांचित है। हमारी अयोध्या परियोजना में उनका निवेश शहर की आर्थिक क्षमता में विश्वास और इसकी आध्यात्मिक विरासत के प्रति गहरी सराहना को दर्शाता है।

2028 तक पूरी हो जाएगी परियोजना

दूसरी ओर, अमिताभ बच्‍चन का कहना है कि मैं अयोध्या में ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ के साथ ‘द सरयू’ के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए उत्सुक हूं, जो मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखती है। अयोध्या की शाश्वत आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि ने भौगोलिक सीमाओं से परे एक भावनात्मक संबंध बनाया है। गौरतलब है कि सरयू परियोजना मार्च 2028 तक पूरी होने वाली है।

बाराबंकी के दौलतपुर में खरीदी थी जमीन

गौरतलब है कि अमिताभ बच्‍चन ने बहुत सालों पहले बाराबंकी के दौलतपुर गांव में ढाई बीघा जमीन खरीदी थी। इस जमीन को लेकर बड़ा विवाद हुआ। 

मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंच गया। इसके बाद एक शपथपत्र पेश कर अमिताभ बच्‍चन ने इस जमीन से अपना दावा छोड़ दिया। इस गांव में अमिताभ बच्‍चन ने वर्ष 2008 में ऐश्‍वर्या राय डिग्री कॉलेज की नींव रखी थी जो आज तक पूरा न हीं हो पाया। शिलान्‍यास कार्यक्रम में अमिताभ बच्‍चन, जया बच्‍चन, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और अभिषेक बच्‍चन भी आए थ। इनके अलावा मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह जैसी राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद थीं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़