Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

गजब सुसाशन ; ब्लाक मुख्यालय के गांव पहाड़ी में बिना किसी कार्य कराए हुआ फर्जी भुगतान

18 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। ग्राम पंचायतों में फर्जी भुगतान को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र ने 17सचिवों के विरुद्ध सदर कोतवाली कर्वी में दिनांक 08दिसंबर 2023एफ आई आर दर्ज़ कराई थी जिसमें जॉच के नाम पर ख़ूब लीपापोती की जा रही है जिसके कारण सचिवों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है l

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि पुलिस प्रशासन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैक डेट में प्रशासनिक समिति गठित की गई है जबकि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 05दिसंबर 2023को सदर कोतवाली कर्वी में शिकायती पत्र दिया गया है जिसमें 08दिसंबर 2023को मुकदमा पंजीकृत हो गया था लेकिन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 12/12/2023को प्रशासनिक समिति गठित की गई थी लेकिन बैक डेट में 06/12/2023 दर्शाया गया था जिसके कारण पुलिस प्रशासन सही तरीके से जॉच नही कर पाई है और न ही इन सचिवों के विरुद्ध कोई कार्यवाही कर पाई है जिसके कारण यह सचिव फिर से ग्राम पंचायतों में फर्जी भुगतान कर सरकारी धन का बंदरबाट करने लगे हैं l

ब्लाक मुख्यालय के गांव पहाड़ी बुजुर्ग में टैंकर द्वारा जलापूर्ति हेतु भुगतान लगभग₹ 60,750 अशोक कुमार के नाम पर किया गया है जबकि अस्थाई गौशाला (मंडी समिति)में समर्सीबल लगा हुआ है जो बिगड़ा पड़ा हुआ है जो बनवा दिया जाता तो हजारों रुपए का फर्जी भुगतान न होता वहीं ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय की छत मरम्मत और टाइल्स कार्य का भुगतान ₹95,691 गर्विट इण्टर प्राइजेज के नाम पर किया गया है वहीं हैंडपंप मरम्मत हेतु सामग्री भुगतान ₹29,700,प्राथमिक विद्यालय भाग 1में सीमा दीवार निर्माण कार्य हेतु सामग्री भुगतान ₹01,72, 321का भुगतान गर्विट इण्टर प्राइजेज, ग्राम पंचायत में स्प्रे और इंटीलार्वा कार्य भुगतान ₹40,073 का भुगतान गर्विट इंटर प्राइजेज, ग्राम पंचायत में साफ सफ़ाई हेतु 5नग स्वच्छता किट का भुगतान ₹67, 130का भुगतान गर्विट इंटर प्राइजेज, ग्राम पंचायत में पेट्रोल फॉगिंग मशीन और गैस फॉगिंग मशीन तेल कार्य का भुगतान ₹59, 000का भुगतान गर्विट इंटर प्राइजेज,प्राथमिक विद्यालय भाग 1में इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य हेतु सामग्री का भुगतान ₹02,82,469 का भुगतान गर्विट इण्टर प्राइजेज व ब्लीचिंग व अंतिम कार्य भुगतान ₹39, 900का भुगतान गर्विट इण्टर प्राइजेज के नाम पर किए गए हैं जबकि इनमें से ज्यादातर कार्य मौक़े पर हुए ही नहीं हैं लेकिन कार्य दिखाकर सरकारी धन का गबन किया गया है l

ग्राम पंचायत पहाड़ी बुजुर्ग में ग्राम प्रधान रामनरेश व सचिव रामभरोस की मिलीभगत से विकास कार्यों के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा करते हुए सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है जिसकी जॉच कराई जानी आवश्यक है अगर उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर जॉच कराई जाय तो बहुत बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है l

ग्राम पंचायत पहाड़ी बुजुर्ग में तैनात सचिव रामभरोस सहित अन्य 17 सचिवों के विरुद्ध सदर कोतवाली कर्वी में एफ आई आर दर्ज़ है अगर संबंधित सचिवों की गिरफ्तारी हो जाती तो ग्राम पंचायतों पर हो रहे भ्रष्टाचार पर कुछ तो लगाम लग जाती लेकिन कार्यवाही व गिरफ्तारी नहीं होने के चलते सचिव ग्राम पंचायतों में फिर से फर्जी भुगतान शुरू कर दिए हैं…

सवाल यह भी उठता है कि सरकारी धन के बंदरबाट को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सदर कोतवाली कर्वी में 17 सचिवों के एफ आई आर तो दर्ज कराई लेकिन अभी तक गिरफ्तारी व कार्यवाही नहीं होना पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़