Explore

Search
Close this search box.

Search

10 January 2025 1:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

वन प्रभाग चित्रकूट ; जांच से बचने के लिए की जा रही जमकर लीपापोती, जल्दबाजी में कराए जा रहे मानक विहीन कार्य

35 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- वन प्रभाग चित्रकूट में प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी राजेश कुमार दीक्षित की मनमानी के चलते बिना कार्य कराए ही करोड़ों रुपए का भुगतान फर्जी तरीक़े से कर लिया गया था जिसमें अपने चहेते लोगों/ठेकेदारों व चहेती फर्मों के नाम पर भुगतान किए गए थे वहीं मजदूरों के साथ वन विभाग द्वारा ख़ूब नाइंसाफी की गई थी जिसमें मजदूरों की मजदूरी भुगतान में 175 रूपए नकद व खाते में 200 रूपए मजदूरी भुगतान की गई थी वहीं कई जगहों पर बिना कार्य कराए ही मजदूरों के खातों में पैसे डलवाए गए थे व उन्हे थोड़ा बहुत पैसा देकर पूरे पैसे हड़पने का काम किया गया था l

वन प्रभाग चित्रकूट के पांचों रेंजों में विकास कार्यों के नाम पर हुए फर्जी तरीक़े से भुगतान व करोड़ों रुपए के सरकारी धन के गबन को लेकर भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन द्विवेदी व समाजवादी पार्टी अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रितुराज वर्मा ने मुख्यमंत्री महोदय सहित प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर जांच कराकर कार्यवाही की मांग की थी जिसमें जांच कमेटी गठित हुई व वह जांच कमेटी प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी राजेश कुमार दीक्षित के इशारों में कार्य करते हुए बिना शिकायत कर्ताओं को सूचना दिए ही जांच कर वन प्रभाग चित्रकूट में प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी राजेश कुमार दीक्षित को क्लीन चिट देकर चली गई जिसमें शिकायत कर्ताओं द्वारा पुनः जांच की मांग की गई जिसमें प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष ने पुनः जांच कमेटी गठित की और जांच प्रभारी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक को बनाया जिसमें अपर मुख्य वन संरक्षक 2 जून 2022 को वन प्रभाग चित्रकूट आ रहें हैं जो वन प्रभाग चित्रकूट के पांचों रेंजों में विकास कार्यों के नाम पर हुए फर्जीवाड़े का स्थलीय निरीक्षण करेंगे l

वहीं प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी राजेश कुमार दीक्षित द्वारा अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए व बिना कार्य कराए हुए किए गए फर्जी भुगतान को सही दिखाने के लिए जांच कमेटी आने से पहले ही तेज़ी से विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है जिसमें ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन की मदद से कार्य कराए जा रहे हैं व मजदूरों के खातों में भुगतान किए जा रहे हैं ।

वन प्रभाग चित्रकूट में चेकडैम निर्माण व बंधियो के निर्माण में घोर धांधली की जा रही है जिसमे चेकडैम निर्माण को जल्दबाजी में मानक विहीन कार्य कराकर कोरम पूरा किया जा रहा है वहीं बंधियो के निर्माण में घोर धांधली करते हुए कार्य कराए जा रहे हैं व पुरानी बंधियो के ऊपर नई मिट्टी डालकर नव निर्माण कार्य दिखाने का प्रयास किया जा रहा है l

किसानों के नाम पर आए चेकडैम को वन विभाग द्वारा अपनी मनमानी करते हुए अपनी जगहों पर निर्माण कार्य कराए गए हैं व उन जगहों पर ज्यादा चेकडैम निर्माण कार्य कराए गए हैं जहां पर चेकडैम निर्माण कार्य की आवश्यकता ही नहीं थी लेकिन जल्दबाजी में चेकडैम निर्माण के लिए जगह नहीं ढूंढे मिल रही थी जिसके कारण जहां जगह दिखाई दी वहीं पर चेकडैम निर्माण कार्य करा दिया गया वहीं चेकडैम निर्माण के बाद मिट्टी का कार्य थोड़ा बहुत कराकर आधा अधूरा छोड़ दिया गया जबकि इन निर्माण कार्यों का भुगतान मार्च में हो चुका था लेकिन विकास कार्य अभी कराए जा रहे हैं ।

अगर शिकायत कर्ताओं द्वारा शिकायत न की गई होती तो वन प्रभाग चित्रकूट में प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी राजेश कुमार दीक्षित द्वारा विकास कार्यों के नाम पर जो करोड़ों रुपए सरकारी धन का गबन कर लिया गया था उसका कोई पता नहीं चल पाता l

वन प्रभाग चित्रकूट में प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी राजेश कुमार दीक्षित द्वारा अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है व जल्दबाजी में मानक विहीन कार्य कराकर कोरम पूरा करने का काम किया जा रहा है जिससे जांच में अपने आप को निर्दोष साबित किया जा सके l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़