
चित्रकूट में भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने कुलदीप मिश्रा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ राजापुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए देशद्रोह की कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट: राधेश्याम प्रजापति | समाचार दर्पण 24 चित्रकूट न्यूज़
चित्रकूट, उत्तर प्रदेश – देश के अंदर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले तत्वों पर कठोर कार्यवाही की मांग लगातार तेज हो रही है। इसी क्रम में, भीम आर्मी भारत एकता मिशन चित्रकूट के जिला संयोजक एस.के. गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने थाना राजापुर में लिखित तहरीर देकर कुलदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व देशद्रोह की धाराओं में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
दरअसल, कुलदीप मिश्रा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपनी निजी आईडी के माध्यम से भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को “तुच्छ प्राणी” कहकर न केवल अपमानित किया गया, बल्कि उन्होंने अंबेडकर अनुयायियों के ‘शुद्धिकरण’ और ‘तेरहवीं’ की बात भी कही। इसके साथ ही, उन्होंने सभी अंबेडकर समर्थकों को “मुग़लों की नाजायज़ औलाद” बताकर दलित समुदाय, शोषित वर्ग और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों की गहरी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।