
बरगढ़ थाना क्षेत्र के सिंगल पुरवा गांव में सूरज आदिवासी पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर। भीम आर्मी जिला संयोजक एस.के. गौतम ने दर्ज कराई FIR। पढ़ें पूरी खबर।
प्रयागराज/बरगढ़ — बरगढ़ थाना क्षेत्र के कोल मजरा ग्राम पंचायत अंतर्गत सिंगल पुरवा गांव में 4 अप्रैल 2025 की रात लगभग 9 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां गांव के ही पवन रजक और राकेश रजक (पुत्रगण बड़कू रजक) ने मिलकर 36 वर्षीय सूरज आदिवासी के घर में घुसकर चाकू की नोक पर बर्बरतापूर्वक मारपीट की।
इस हमले में सूरज को गंभीर चोटें आईं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सूरज को प्राथमिक इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ भेजा गया। हालांकि, वहां की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर किया। लेकिन तबीयत में सुधार न होने के कारण, अंततः उन्हें प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में रेफर किया गया।
इधर, पीड़ित परिवार द्वारा बार-बार न्याय की गुहार लगाने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही न होने पर उन्होंने भीम आर्मी के जिला संयोजक एस.के. गौतम से संपर्क किया। इसके बाद, 8 अप्रैल 2025 को स्वयं एस.के. गौतम पीड़ित परिवार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया।
इसके पश्चात उन्होंने पीड़ित परिवार को साथ लेकर बरगढ़ थाने में FIR दर्ज कराई और उन्हें पूर्ण न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से अर्जुन सविता, राकेश पठारी, राधेश्याम प्रजापति, सुनील अंबेडकर, पुष्पराज वर्मा, राहुल वर्मा और कोमल सूर्यवंशी शामिल थे।
गंभीर सवाल उठते हैं कि जब पीड़ित ने समय रहते पुलिस को सूचना दी, तो त्वरित कार्रवाई क्यों नहीं हुई? स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
➡️राधेश्याम प्रजापति की रिपोर्ट