google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
उत्तर प्रदेशचित्रकूट

ओ बालम हरजाई… न तू आया न तेरी ख़बर आई…? बारात आने का इंतज़ार करती रही यौन शोषण की शिकार युवती, नहीं आई बारात

[URIS id=103957]
[URIS id=48986]
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.46_2d56b35c
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.45_3800383c
IMG-20250425-WA0005
IMG-20250425-WA0006
previous arrow
next arrow
59 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- मानिकपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत मानिकपुर के शिवनगर निवासी युवती एक मनचले युवक की शादी का शिकार हो गई व मनचला युवक पीड़िता का कई वर्षों से शारीरिक शोषण करता रहा इसी बीच मनचला युवक पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले गया व अपने भाई के सहयोग से पूरी रात यौन शोषण करता रहा व दूसरे दिन पीड़िता को पंचवटी ढाबे के पास यह कहते हुए छोड़कर चला गया कि तुम यहीं रुको मैं कुछ पैसे लेकर आ रहा हूं लेकिन मनचला युवक वापस लौटकर नहीं आया और न ही फोन उठाया l

यौन शोषण की शिकार युवती मनचले युवक के घर पहुंची जहां पर मनचले युवक के भाई व पिता ने पीड़िता को काफ़ी बेइज्जत किया व यह भी धमकी दी कि अगर तुमने हमारी शिकायत पुलिस से की तो अच्छा नहीं होगा व हम लोग तुम्हें व तुम्हारे परिजनों को जान से मार देंगे l

[URIS id=56643]

यौन शोषण की शिकार युवती को जब मनचले युवक व उसके परिजनों द्वारा बेइज्जत किया गया व जान से मारने की धमकी दी गई तो हताश होकर पीड़िता मानिकपुर थाना कोतवाली पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई लेकिन पीड़िता की मानिकपुर थाना पुलिस ने एक न सुनी तभी पीड़िता पुलिस अधीक्षक से मिली व प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई व यह भी बताया कि पीड़िता एक ग़रीब परिवार की युवती है जिसका मनचले युवक द्वारा लगभग छह सालों से शादी (निकाह) का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा व अब पीड़िता को बेसहारा छोड़ दिया है जिसके कारण पीड़िता दर दर भटक रही है l

पीड़िता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी मानिकपुर को जांच के आदेश दिए जिसमें मानिकपुर थाना पुलिस ने पीड़िता व मनचले युवक के परिजनों को थाने में बुलाया व सुलह समझौता कराया जिसमें दोनों पक्षों की रजामंदी से 30/05/2022 को शादी (निकाह) की तारीख़ रखी गई जिसमें पीड़ित युवती के परिजनों द्वारा शादी (निकाह) की पूरी तैयारी की गई थी लेकिन मनचला युवक बारात लेकर नहीं पहुंचा पीड़िता बारात आने का इंतज़ार करती रही लेकिन बारात नहीं आई l

पीड़िता की बारात नहीं आने से आसपास के मोहल्ले वासियों द्वारा ताने मारे जाने लगे व मनचले युवक द्वारा यह कहा जाने लगा कि बिना हल्दी मेंहदी के रश्म के शादी (निकाह) नहीं होती है और मैं किसी बदचलन लड़की से शादी थोड़े करूंगा यह कहते हुए पीड़िता को गली गली ताने मारे जा रहे हैं व मनचला युवक अपने भाई की दुकान पर आकर अभद्र टिप्पणी करता हुआ नजर आ रहा है l

बारात नहीं आने पर पीड़िता सुलह समझौते के कागज़ के साथ थाना मानिकपुर पहुंची जांच पर पुलिस के जिम्मेदारों द्वारा यह कहा गया कि शाम को आना पीड़िता जब शाम को थाने पहुंची तो पुलिस द्वारा फ़िर कहा गया कि अभी साहब नहीं हैं फ़िर आना पीड़िता के बार बार कहने पर भी पुलिस द्वारा एक भी नहीं सुनी जा रही है व पीड़िता बार बार न्याय की गुहार लगा रही है l

पीड़िता ने बताया कि मनचला युवक महावीर नगर का निवासी है जो पिछले छह सालों से मेरा यौन शोषण करता रहा है व बहला फुसलाकर भगा भी ले गया है व अपने भाई के सहयोग से लगातार यौन शोषण करता रहा है मनचले युवक का भाई नगर पंचायत मानिकपुर के वार्ड नं 11 महावीर नगर से वर्तमान में सभासद है जो अपने पैसे व रसूख के बल पर मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है व पीड़िता व पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है l

वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मनचला युवक,उसके भाई व पिता द्वारा कभी भी मुझे व मेरे परिजनों को जान माल का ख़तरा पहुंचाया जा सकता है क्योंकि मनचला युवक अपने दादा के लड़के की दुकान के पास आकर अपने साथ चार पांच लड़को को साथ लेकर आता है व अभद्र टिप्पणी करते हुए पूरे मोहल्ले में मुझे बदनाम कर रहा है व यह कह रहा कि तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगी मेरे सामने तुम्हारी औकात क्या है जितना चाहे थाने कोतवाली जाओ मेरा कुछ नहीं कर पाओगी यह कहते हुए पूरे मोहल्ले में अपनी दबंगई दिखा रहा है l

महिला हिंसा को लेकर जहां सरकार मनचले युवकों पर शिकंजा कसने के लिए एंटी रोमियो टीम का गठन कर महिलाओं को सुरक्षा देने का काम कर रही है वही दूसरी ओर मनचले युवक द्वारा युवती को शादी (निकाह) का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले मनचले युवक पर पुलिस प्रशासन द्वारा कब कार्यवाही की जायेगी व यौन शोषण की शिकार युवती को कब न्याय मिल पायेगा यह एक बड़ा सवाल है l

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close