
आजमगढ़ के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में पूर्व छात्रा अनामिका पाण्डेय को यूपीएससी-2024 में 579वीं रैंक प्राप्त करने पर भव्य सम्मान मिला। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए काउंसलिंग सेशन में अनुभव साझा किए।
जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में उस समय गर्व और उल्लास का माहौल देखने को मिला, जब विद्यालय की पूर्व छात्रा अनामिका पाण्डेय को यूपीएससी-2024 में 579वीं रैंक हासिल करने पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह विद्यालय परिसर में गरिमामयी रूप से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका श्रीमती कंचन यादव, प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी और उपप्रधानाचार्य श्री संजय कुमार विश्वकर्मा ने अनामिका को माल्यार्पण, अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इसके साथ ही, विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनामिका पाण्डेय के सम्मान में भावपूर्ण स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसने माहौल को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया।
काउंसलिंग सत्र में साझा किए अनुभव
सम्मान समारोह के उपरांत, अनामिका पाण्डेय ने कक्षा 12वीं के छात्रों के साथ एक प्रेरणात्मक काउंसलिंग सेशन लिया। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को यूपीएससी जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स दिए। साथ ही, उन्होंने छात्रों के विविध प्रश्नों का उत्तर भी बड़े आत्मीय भाव से दिया, जिससे छात्रों को नई दिशा और ऊर्जा मिली।
विद्यालय परिवार ने जताया गर्व
विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने अनामिका की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके अभिभावकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अनामिका से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में ऊँचाइयों को छूने का संकल्प लें।
वहीं प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने अनामिका को विद्यालय का गौरव बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों से कहा कि अनामिका जैसे पथप्रदर्शक व्यक्तित्व से सीख लेकर वे भी अपने जीवन में सफलता की नई मिसाल कायम करें।