Tonkराजस्थान

महिला बाल विकास अधिकारी पर लगाए मानसिकरूप से प्रताड़ित करने का आरोप; वीडियो ?

WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.46_2d56b35c
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.45_3800383c
IMG-20250425-WA0005
IMG-20250425-WA0006
previous arrow
next arrow
72 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

टोंक. उनियारा ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी उनियारा पर टाइम स्टैंप फोटो डालने के लिए बाध्य करने और नही डालने पर मानदेय सेवा से पृथक करने की धमकी देने का आरोप लगाया हे।

जिला परिषद सदस्य लवेश मीना के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में महिलाओं ने 3 माह से मानदेय नही मिलने ,व्हाट्सअप से डाले अवकाश को ,नही मानने , गैर आईसीडीएस कार्य करने के लिए बाध्य करने का आरोप लगाए।

 

अध्यक्ष बीना शर्मा ने बताया कि ब्लॉक में पावर कट और इंटरनेट की समस्या है । 8 हजार के मासिक मानदेय पर कार्य करनेवाली महिलाएं एंड्रॉयड फोन कहा से खरीदेगी। इस पर जिला कलेक्टर ने ज्ञापन लेकर महिलाओं को जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस टीम में अंजली , ललिता देवी , किशोरी मीना,राधा गोतम सहित कई कार्यकर्ताये उपस्थित रही।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close