51 पाठकों ने अब तक पढा
आनंद शर्मा की रिपोर्ट
टोंक। दूनी थाना क्षेत्र के जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के बंथली बायपास पर बुधवार रात देवली की और जा रहे चावल से भरे कंटेनर के पीछे टकरा गुड़ की राब (कापक) से भरा टैंकर सडक़ पर पलट गया। दुर्घटना में टैंकर चालक भी घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद राजमार्ग की एक लेन पर जाम लग गया। सूचना पर राजमार्ग किनारे लोगों में रात से ही बर्तनों में राब भर ले जाने होड़ मच गई, जो गुरुवार दोपहर तक चलती रही। कुछ लोग क्षतिग्रस्त कंटेनर से रात को चावल के बैग भी लेकर चलते बने।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 50