Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नकली सोना बेचकर सर्राफा व्यापारी को लगा दिया लाखों का चूना, पढिए क्या है मामला… ? 

20 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

कुशीनगर। सोने के नाम पर तांबा देकर स्वर्ण व्यवसायियों को ठगने के आरोप में गोरखपुर में पकड़े गए ठगों ने कुशीनगर के सर्राफ से भी इसी तरह आठ लाख की ठगी की थी। करीब पांच महीने पहले नौरंगिया चौराहे पर सराफा व्यापारी को तांबे के दानों पर सोने का पानी चढ़ाकर बेच दिया था।

व्यापारी ने बृहस्पतिवार को 13 लोगों पर केस दर्ज कराया है।

नेबुआ नौरंगिया थाना के सिसवा गोईती बुजुर्ग गांव निवासी भीम वर्मा नौरंगिया चौराहे पर आभूषण की दुकान चलाते हैं। 27 अगस्त 2023 को दोपहर करीब दो बजे तीन महिला और दस पुरुष उनकी दुकान पर पहुंचे। खुद को सोने का व्यवसायी बताते हुए सोने के दाने के कुछ सैंपल दिखाए। जांच में दाना सही निकला। दुकानदार के पास रुपये नहीं होने से उन्होंने दूसरे दिन आने की बात कही।

अगले दिन ठग दुकान पर पहुंचे और आठ लाख रुपये में सोने का 170 ग्राम दाना बेचकर चले गए। शाम को सर्राफ ने सभी दानों की जांच की तो पता चला कि सब दाने तांबे के हैं। इन पर सोने का पानी चढ़ा है। 

दुकानदार ने ठगों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चला। 24 जनवरी को जानकारी हुई कि गोरखपुर के कैंट थाने में सोना-चांदी की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया है। दुकानदार ने वहां पहुंचकर ठगों की पहचान की। 

पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर नेबुआ नौरंगिया थाने में आगरा जिले के बगीचा चौराहा थाना मधुनगर निवासी किशोर, मोहल्ला दीपनगर थाना सिकंदरनगर निवासी हरिपाल, नई आबादी कुलरकान थाना जगदीशपुर निवासी रवि, गणेश राय, ममता, जमुनी देवी, गाजियाबाद जनपद के शंकर बिहार कॉलोनी की चौथी देवी, लोनी निकट रेलवे स्टेशन गल्ली थाना लोनी निवासी हरिलाल, कन्हैया परमार, इटावा जनपद के बहारपुर थाना बसरेहर निवासी गोविंद राय, बरसेरा निवासी राजाराम, बहादुरपुर लोहिया निवासी राजू व बीरबल राय पर धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। 

इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी की तहरीर पर 13 ठगों पर केस दर्ज किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़