समाचार दर्पण 24 अब अपने सहयोगियों को उनकी प्रकाशित खबरों पर उचित प्रोत्साहन देने की घोषणा करता है।
यह प्रोत्साहन 25 अप्रैल 2024 से प्रकाशित होने वाली खबरों पर दी जाएगी
प्रोत्साहन का आकलन खबरों की पाठकीयता के आधार पर तय किया जाएगा जो इस प्रकार होगा :-
इस योजना में उन सहयोगियों को ही शामिल किया जाएगा जिनकी अपनी टीम हो और उनकी टीम के सदस्य सक्रिय हो।
- प्रति 100 टीआरपी पर 2 रुपए की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- 2000 से अधिक टीआरपी पर 20 रुपए अतिरिक्त बोनस प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
नोट – जिन सहयोगियों को लगातार चार बार एक हजार से अधिक टीआरपी मिलेगा उन्हें उक्त राशि के अलावा 50 रुपए का अतिरिक्त बोनस प्रोत्साहन मिलेगा।
इस योजना का लाभ संपादकीय विभाग से जुड़े हुए सभी उप संपादक, समाचार संपादक और कार्यकारी संपादक के साथ व्यवस्थापकीय विभाग से जुड़े सभी सहयोगी फिलहाल नहीं उठा सकते हैं।
खबरों की टीआरपी का हिसाब सहयोगी खुद ही रखेंगे और उसे हरेक महीने की 10 तारीख तक संपादकीय कार्यालय को जमा करेंगे। राशि का भुगतान पांच सौ रुपए होने पर ही की जाएगी। इसके साथ ही आपको पिछले महीने की एक तारीख से लेकर उसी महीने की 30 या 31 तारीख तक की राशि का भुगतान अगले महीने की 21 से 25 तारीख तक गूगल पे या फोन पे के माध्यम से ही किया जा सकता है। उक्त समय पर टीआरपी का ब्यौरा अगर आप जमा नहीं करते हैं तो नुकसान आपको स्वयं उठाना पड़ सकता है और इसके लिए समाचार दर्पण 24 संपादकीय अथवा व्यवस्थापकीय विभाग जिम्मेदार नहीं होगा।
विज्ञापन पर भुगतान
सहयोगियों द्वारा संग्रहित विज्ञापन 1200/ रुपए से अधिक मूल्य की होने पर 50 प्रतिशत बतौर कमीशन दिया जाएगा लेकिन यह 1200/- रुपए से कम की अगर हुई तो सिर्फ 15 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा।
विज्ञापन का कमीशन और खबरों की टीआरपी का भुगतान अलग अलग है लेकिन भुगतान का समय ऊपर वर्णित ही होगा।
आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि आप जिस खबर की टीआरपी के भुगतान का दावा कर रहे हैं वो आपकी मूल रचित और संग्रहित खबर ही होनी चाहिए।
टीआरपी भुगतान की दरें समयानुसार बढ़ाई जाएगी।
ध्यान दें कि टीआरपी की यह स्कीम उन्हीं को मिलती है जिनकी कम से कम महीने में 13 खबरें जारी हो चुकी है
फिलहाल हमारे व्यवस्था से जुड़े जो व्यक्ति हैं उनके नाम निम्नलिखित हैं :-
- श्री चुन्नीलाल प्रधान
- श्री नौशाद अली
- श्री सर्वेश द्विवेदी
- श्री कमलेश कुमार चौधरी
संपादकीय विभाग से जुड़े हुए व्यक्ति :-
1.श्री मोहन द्विवेदी
2.श्री संजय सिंह राणा
3.श्री अंजनी कुमार त्रिपाठी
आप अपनी टीआरपी बटोरने हेतु अपनी खबरें अधिकाधिक शेयर
किसी प्रकार के शंका समाधान हेतु आप संपादकीय विभाग से फोन पर या व्हाट्सएप 8264173026 पर संपर्क कर सकते हैं।