जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के बाद आजमगढ़ में हाई अलर्ट, चार पाकिस्तानी नागरिक मिले लॉन्ग टर्म वीजा पर, शॉर्ट टर्म वीजा पर कोई नहीं, प्रशासन सतर्क।
जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले के बाद, केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश का असर अब उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में भी साफ तौर पर नजर आ रहा है। पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीणा ने जांच के बाद बड़ा खुलासा किया है।
आजमगढ़ में मिले चार पाकिस्तानी नागरिक, पर कोई शॉर्ट टर्म वीजा धारक नहीं
जानकारी के मुताबिक, एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि आजमगढ़ में फिलहाल चार पाकिस्तानी नागरिक मौजूद हैं, लेकिन ये सभी लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे हैं।
महत्वपूर्ण बात यह है कि जिले में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक शॉर्ट टर्म वीजा पर निवास नहीं कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की नई गाइडलाइंस के दायरे में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक फिलहाल नहीं आता। फिर भी, प्रशासन अन्य गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर बनाए हुए है।
नोरी वीजा पर रह रही पाकिस्तानी महिलाएं, एक बीडीएस डॉक्टर ने मांगी नागरिकता
इसके अतिरिक्त, मीणा ने जानकारी दी कि जो चार पाकिस्तानी नागरिक आजमगढ़ में रह रहे हैं, वे नो ऑब्लीगेशन टू रिटर्न टू इंडिया (नोरी) वीजा पर हैं।
ये सभी महिलाएं हैं, जो विवाह के बाद भारत आई हैं। इनमें से एक महिला दंत चिकित्सक (BDS) हैं, जिनकी शादी 14 वर्ष पहले हुई थी। इस महिला ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन भी कर दिया है। उनके परिवार में तीन बेटियां भी हैं और वे शुरू से ही लॉन्ग टर्म वीजा के तहत यहां निवास कर रही हैं।
70 साल की पाकिस्तानी बहनों की भी आजमगढ़ में शादी, सबकुछ क्लियर
उधर, जांच में यह भी सामने आया कि दो अन्य सगी बहनों की भी शादी आजमगढ़ में हुई है, जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है। एसएसपी मीणा के अनुसार, विस्तृत जांच के बाद फिलहाल किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ कोई गाइडलाइन उल्लंघन नहीं पाया गया है।