आजमगढ़ में कांग्रेस नेता प्रवीण कुमार सिंह ने अपने 5 वर्षीय कार्यकाल के समापन पर कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “कार्यकर्ताओं से मेरा रिश्ता रूहानी है और आगे भी रहेगा।” इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने के संकेत दिए।
जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने अपने पांच साल के कार्यकाल के समापन पर हरिऔध कला केंद्र में आयोजित कृतज्ञता समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को देवतुल्य बताते हुए कहा कि “अभावों में भी उनका समर्थन ही मेरे लिए संबल का स्रोत रहा है।”
इस भावुक अवसर पर श्री सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा,
“मेरे पांच वर्षों की पूंजी आपका प्रेम और विश्वास है। कार्यकर्ताओं से मेरा रिश्ता रूहानी है और यह आगे भी बना रहेगा।”
राजनीति में बढ़ते माफिया कल्चर पर चिंता
अपने वक्तव्य में प्रवीण सिंह ने राजनीति में माफिया संस्कृति और उसकी महिमामंडन पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह प्रवृत्ति जनसेवा के प्रति ईमानदारी से कार्य करने वाले नेताओं के उत्साह को कमजोर करती है।
उन्होंने जनता को “जनार्दन का स्वरूप” मानते हुए कहा कि सेवा भाव ही उनकी राजनीति की आत्मा है।
समारोह का प्रारंभ राष्ट्रगान से
कार्यक्रम की शुरुआत आद्या प्रसाद सिंह और मुन्नू मौर्य द्वारा राष्ट्रगान से हुई, जिसमें उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर सहभागिता की। इसके बाद ब्लॉक अध्यक्षों और जिला कांग्रेस से जुड़े कई वरिष्ठ नेताओं ने भी मंच साझा किया।
वरिष्ठ नेताओं के विचार और संभावनाएं
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अवधेश सिंह ने कार्यकर्ताओं से संवाद की परंपरा को “अद्वितीय” बताया और इसे भविष्य के लिए “मील का पत्थर” कहा।
वहीं, प्रदेश सचिव अनीस अहमद ने यह संकेत भी दिया कि प्रवीण कुमार सिंह को जल्द ही पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। उन्होंने उनके कार्यकाल को कांग्रेस के लिए प्रेरणास्पद बताया।
मंच पर उपस्थित अन्य प्रमुख नेता
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम गणेश प्रजापति (उपाध्यक्ष, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग), राम अवध यादव, मनोज सिंह, रविकांत त्रिपाठी, अमर बहादुर यादव, हरिओम उपाध्याय, पूर्णमासी प्रजापति, वकार अहमद, और ओंकार सिंह जैसे वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध नेता रमाकांत त्रिपाठी ने की, जबकि संचालन का दायित्व आशुतोष द्विवेदी ने निभाया।
सम्मान और विदाई
समारोह के अंत में सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे पूरे कार्यक्रम में गरिमा और आत्मीयता की भावना झलकती रही।