जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की साजिश से जुड़े मामले में फरीदाबाद से संदिग्ध अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में एटीएस (ATS) की कार्रवाई तेज हो गई है। मंगलवार को बलिया से लेकर आजमगढ़ तक कई ठिकानों पर छापेमारी हुई।
बलिया में तीन जगहों पर ATS की कार्रवाई
बलिया जिले में एटीएस की टीम ने तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा।
पहली टीम सुखपुरा थाना क्षेत्र के बोडिया गांव पहुंची।
दूसरी टीम दोकटी थाना क्षेत्र में सक्रिय रही।
तीसरी टीम दुबहड़ थाना क्षेत्र में जांच करने पहुंची।
लखनऊ से आई ATS की छह सदस्यीय टीम इस समय बलिया में मौजूद है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
पाकिस्तानी महिला एजेंट से कनेक्शन की जांच
बलिया के बोडिया गांव के रहने वाले राहुल सिंह से एटीएस ने पूछताछ की और उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया।
दरअसल, जांच एजेंसियां राहुल सिंह के पाकिस्तानी महिला एजेंट इसीका कपूर से कनेक्शन की पड़ताल कर रही हैं। राहुल, जो मुंबई की पालन जी प्राइवेट शिपिंग कंपनी में काम करता है, से इसीका कपूर के संपर्क में रहने की बात सामने आई है। इसी कारण, ATS ने उसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
ATS चीफ का बयान: इनपुट्स के आधार पर जांच जारी
बलिया के अलावा आजमगढ़ में भी ATS ने छापेमारी की है। ATS प्रमुख नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि, “हमें कुछ अहम इनपुट मिले हैं, जिनके आधार पर जांच की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
अब्दुल रहमान के कबूलनामे के बाद कार्रवाई
गौरतलब है कि फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए अब्दुल रहमान (19) ने पूछताछ में कई संदिग्धों के बारे में खुलासे किए हैं। इसी आधार पर यूपी में छापेमारी हो रही है।
फरीदाबाद से दो हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़ा गया था संदिग्ध
गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एसटीएफ ने अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे।
अब्दुल रहमान उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (अब अयोध्या) का रहने वाला है।
वह कई दिनों से फरीदाबाद के पाली गांव में फर्जी पहचान के साथ रह रहा था।
गिरफ्तारी के समय उसने भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ लिया।
आईएसआई से कनेक्शन का शक
सूत्रों के मुताबिक, अब्दुल रहमान का आईएसआई (ISI) के इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP) मॉड्यूल से संबंध हो सकता है। इसी वजह से उसकी 10 दिन की रिमांड मंजूर की गई है।
राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश से जुड़े इस मामले में ATS की छानबीन लगातार तेज होती जा रही है। कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है, और सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे षड्यंत्र के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
▶️अपने आस पास की खबरें पढने के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण24.कॉम

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की