बलिया के महथापार गांव में मोबाइल को लेकर पति-पत्नी में हुए विवाद के बाद महिला ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया, जांच जारी है।
जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित महथापार गांव में रविवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई।
मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद ने त्रासदी का रूप ले लिया, जब 27 वर्षीय महिला रूनी वर्मा ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढें- तिवारी अपहरण से थर्राया बलिया, पुलिस पर उठे सवाल, थाना प्रभारी लाइनहाजिर
शादी के बाद से ही था मानसिक तनाव
जानकारी के अनुसार, रूनी वर्मा की शादी वर्ष 2019 में धर्मेंद्र वर्मा से हुई थी। इस दंपती की दो मासूम बेटियां भी हैं। परिजनों के मुताबिक, रूनी पिछले कुछ समय से पति के व्यवहार से नाखुश और मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।
शक्ति बनी सफलता की पहचान: UPSC 2024 में शीर्ष पर बलिया की बेटी
विवाद का कारण बना मोबाइल
रविवार शाम रूनी अपने मोबाइल पर कुछ देख रही थी। इसी दौरान धर्मेंद्र ने उसे मोबाइल चलाने से मना किया और जबरदस्ती फोन मांग लिया। इस छोटी सी बात को लेकर दोनों के बीच काफी तीखी बहस हो गई। बहस बढ़ने पर धर्मेंद्र ने गुस्से में आकर रूनी को थप्पड़ मार दिया और वहां से चला गया।
इस खबर को भी पढिए- ऐ बलिया, तू बागी क्यों कहलाई?
जहर खाकर दी जान
पति के इस व्यवहार से आहत रूनी ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो परिजन उसे तुरंत सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस कार्रवाई शुरू
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका के पिता की शिकायत पर पति धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया।
सिकंदरपुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढें- बलिया के गंगा बेसिन में तेल और गैस का विशाल भंडार, भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को मिलेगी मजबूती
👉 अपने आसपास की खबरों से अपडेट रहें, समाचार दर्पण 25.कॉम के साथ बने रहें।