
बलिया के अमहर गांव में एक युवक द्वारा मासूम बच्चे को ज़मीन पर पटकने की घटना का वीडियो वायरल। सिर में गंभीर चोटें, डॉक्टरों ने एक साल तक पढ़ाई से रोका। पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया।
जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक मासूम बच्चा सिर्फ इसलिए बुरी तरह घायल हो गया क्योंकि वह अपने दोस्त के साथ गोली खेल रहा था। घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो चुका है, जिसने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है।
क्या है पूरा मामला?
यह हृदयविदारक घटना बलिया ज़िले के रसड़ा थाना क्षेत्र के अमहर गांव की बताई जा रही है। दिनांक 31 मार्च को हुए इस हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि दो बच्चे खड़े हैं, तभी अचानक एक युवक आता है और एक बच्चे को उठा कर ज़मीन पर जोर से पटक देता है। घटना महज 18 सेकंड की है, लेकिन इसका असर ज़िंदगी भर का हो गया।
खेल-खेल में बन गई जानलेवा टक्कर
जानकारी के मुताबिक, दो बच्चों के बीच गोली खेलने के दौरान मामूली कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान गांव के ही दो युवक वहां पहुंचते हैं, जिनमें से एक अचानक गुस्से में आकर मासूम को उठाकर ज़मीन पर पटक देता है। इस खौफनाक वारदात के बाद आसपास के लोग दौड़कर बच्चे को उठाते हैं और अस्पताल पहुंचाते हैं।
गंभीर चोटें और डरा देने वाली डॉक्टर की चेतावनी
बच्चे के पिता ने बताया कि ज़मीन पर पटकने से उसके बेटे के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पहले उसे बलिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाज़ुक होने के कारण डॉक्टरों ने मऊ के निजी अस्पताल रेफर किया। वहां से भी हालत गंभीर देखते हुए बच्चे को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया।
डॉक्टरों ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बच्चे को कम से कम एक साल तक पढ़ाई-लिखाई से दूर रखना होगा। साथ ही मानसिक तनाव से पूरी तरह बचाने की सलाह दी गई है।
पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच
घटना के बाद बच्चे के पिता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।