अयोध्या में जमीन के कमीशन विवाद ने ली जान, प्रॉपर्टी डीलर निखिल निषाद की स्कॉर्पियो से हत्या। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खुला राज।
चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में प्रॉपर्टी से जुड़ा एक और खौफनाक मामला सामने आया है। जमीन की खरीद-फरोख्त और कमीशन विवाद में प्रॉपर्टी डीलर निखिल निषाद की स्कॉर्पियो से कुचलकर हत्या कर दी गई। पहले तो पुलिस ने इसे एक सामान्य सड़क दुर्घटना करार दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हकीकत सामने आ गई।
दरअसल, रविवार को अयोध्या शहर के बीचोंबीच दिनदहाड़े निखिल निषाद की हत्या कर दी गई। मृतक की मां द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर सोमवार को हत्या, हत्या के प्रयास और बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
विवाद की जड़: जमीन और कमीशन
पुलिस की शुरुआती जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विवाद जमीन के सौदे और उसमें मिलने वाले कमीशन को लेकर था। मृतक निखिल निषाद को उसी के साथियों हनुमान और मोहन ने पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर जब वह जान बचाकर भागा तो स्कॉर्पियो से दौड़ाकर कुचल दिया गया। इस दौरान दो और साथी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह कोई पहली घटना नहीं है जब जमीन विवाद ने हिंसक रूप लिया हो। 7 फरवरी 2025 को अयोध्या के बनबीरपुर गांव में कप्तान सिंह और आलोक सिंह की भी थार गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी वर्चस्व और पुरानी रंजिश ही कारण बने थे।
सोशल मीडिया बना सच्चाई का आईना
गौरतलब है कि अगर यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने न आता तो शायद यह मामला भी किसी सड़क दुर्घटना की फाइल में दबा दिया जाता। लेकिन अब पुलिस के पास कोई विकल्प नहीं बचा। एसपी सिटी ने खुद मीडिया को बयान देकर हत्या की पुष्टि की है।
ज्वलंत प्रश्न
- क्या अयोध्या में अब जमीन के सौदे जानलेवा हो गए हैं?
- क्या रामराज्य की कल्पना करने वाली इस नगरी में अब ‘कमीशन के कातिल’ पनपने लगे हैं?
- क्या प्रॉपर्टी डीलिंग अब एक संगठित अपराध का रूप लेती जा रही है?
समाचार दर्पण 25.कॉम के साथ जुड़ें और अपने आसपास की सच्ची और जरूरी खबरों से अपडेट रहें।