Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 8:43 pm

आजमगढ़ में सनसनीखेज वारदात: खेत में हिस्सा न देने पर बेटे ने पिता को मारा चाकू

77 पाठकों ने अब तक पढा

आजमगढ़ के एकरामपुर गांव में शराब के नशे में बेटे ने खेत में हिस्सा न देने पर पिता पर चाकू से हमला कर दिया। घायल की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक युवक ने खेत के बंटवारे को लेकर अपने ही पिता पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

भोजन करते समय हुआ हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एकरामपुर गांव निवासी राम कैलाश यादव (50), पुत्र स्वर्गीय शिवपूजन यादव, रोज़मर्रा की तरह अपने घर में रात लगभग 9 बजे भोजन कर रहे थे। तभी अचानक उनका बेटा, जो शराब के नशे में था, खेत में हिस्सेदारी को लेकर विवाद करने लगा।

इंकार पर भड़का गुस्सा

जब राम कैलाश ने साफ शब्दों में हिस्सेदारी देने से इनकार किया, तो पुत्र आपा खो बैठा और गुस्से में आकर पास में रखे चाकू से पिता पर हमला कर दिया। चाकू का वार सीधे उनके पेट के बाईं ओर जा लगा, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए।

परिजनों की तत्परता से बची जान

घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए घायल राम कैलाश को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें गहन देखरेख में रखा गया है। उनकी हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार

फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं, हमला करने वाला पुत्र घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। गांव में इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद तनाव का माहौल है।

➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment