चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
महराजगंज, उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाली और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। सोनौली क्षेत्र के हरदी डॉली गांव में एक ग्रामीण के घर के शौचालय की टंकी के नीचे 70 सांपों का झुंड पाया गया, जिसमें कोबरा, धामिन और पनिहा जैसे खतरनाक प्रजातियों के सांप शामिल थे।
यह भी पढें- लूट की झूठी कहानी से बैंक लोन चुकाना चाहता था ऑटो चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कैसे हुआ खुलासा?
जब मकान मालिक अपने शौचालय की नियमित सफाई कर रहा था, तभी उसने टंकी के नीचे कुछ हलचल देखी। झांकते ही उसकी नजर एक साथ कई सांपों पर पड़ी, जिसके बाद वह डर के मारे चिल्ला पड़ा। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते पूरा गांव जमा हो गया।
यह भी पढें- 10 हजार में डॉक्टर, 2 हजार में पहचान! इमरान के फर्जीवाड़े का पूरा काला सच
वन विभाग की तत्परता
जैसे ही घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। शौचालय के बेसमेंट में भरे पानी में कई सांप तैर रहे थे, जबकि कुछ दीवारों पर चिपके हुए थे। यह दृश्य इतना भयावह था कि लोगों की रूह कांप गई।
सफल रेस्क्यू ऑपरेशन
डीएफओ निरंजन सर्वे के अनुसार, कुल 70 सांप पकड़े गए, जिनमें कोबरा जैसे विषैले सांप भी शामिल थे। सभी को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर पास के रोहन नाला जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
यह भी पढें- सरहद पर “शिक्षा” या “साजिश”? यूपी में 500 अवैध मदरसे और विदेशी फंडिंग का गोरखधंधा
नेपाल सीमा से सटा गांव और खतरे की आशंका
हरदी डॉली गांव नेपाल सीमा से सटा हुआ है और उसके आसपास घना जंगल है। अधिकारियों का कहना है कि जंगलों के पास स्थित होने के कारण इस तरह की घटनाएं कभी-कभार हो जाती हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में सांपों का मिलना अत्यंत दुर्लभ और चिंताजनक है।
यह भी पढें- साक्षी महाराज ने उठाया धार्मिक ध्रुवीकरण का मुद्दा, विपक्ष ने बताया ज़हर घोलने वाला बयान
गांव में दहशत का माहौल
हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली है, लेकिन डर अब भी कायम है। लोग अपने घरों की सफाई और जांच में जुट गए हैं ताकि दोबारा ऐसी कोई घटना न हो।