मथुरा जिले के फरह कस्बे में हौंडा टू-व्हीलर शोरूम पर एक भीड़ ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें शोरूम मालिक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानिए पूरी घटना।
ठाकुर के के सिंह की रिपोर्ट
फरह, मथुरा। मथुरा जिले के फरह कस्बे में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सोमवार दोपहर लगभग 2:30 बजे स्थानीय भगत हौंडा टू-व्हीलर शोरूम पर एक भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में शोरूम मालिक कप्तान सिंह, उनके दो बेटे और अन्य तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमला सुनियोजित तरीके से किया गया। हमलावरों ने पहले शोरूम पर ईंट-पत्थरों से हमला किया और फिर अंदर घुसकर कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान देवेंद्र नामक कर्मचारी के गले में फंदा डालकर उसे जान से मारने की कोशिश की गई और सड़क तक घसीट कर लाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे अधमरी स्थिति में छोड़ दिया गया।
इसके तुरंत बाद सलमान, शाहरुख, काले, अनवार, इब्राहिम, फुरकान, सोहेल, मौसिम, राहुल समेत लगभग दो दर्जन अज्ञात लोगों ने भी हमले में हिस्सा लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन हमलावरों ने पुलिस के सामने भी पथराव जारी रखा, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। भारी पथराव के कारण पुलिस को भी जान बचाना मुश्किल हो गया। अंततः जब हमलावरों का उग्र व्यवहार शांत हुआ, तो वे अपने मोहल्ले की ओर लौट गए।
इसके बाद पीड़ित पक्ष किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजा और उनका चिकित्सकीय परीक्षण करवाया।
यह घटना कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।