मथुरा में मुस्लिम युवक इमरान पर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का आरोप। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने की गिरफ्तारी। जानिए पूरा मामला।
ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
मथुरा(उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां भरतपुर गेट इलाके का रहने वाला एक मुस्लिम युवक, इमरान, पर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने, उनके अश्लील वीडियो बनाने और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप लगे हैं।
शुरुआत ऐसे हुई…
दरअसल, इमरान एक ऑटो चालक है। वह कॉलेज जाने वाली छात्राओं को अपने ऑटो में मुफ्त में बैठाकर छोड़ता था। इसी बहाने वह उनसे दोस्ती करने लगता। धीरे-धीरे, जब संबंधों में विश्वास बनने लगा तो वह निजी पलों की फोटो और वीडियो चुपचाप बना लेता।
फिर किया ब्लैकमेल और धमकी
इन्हीं वीडियो और फोटो के जरिए इमरान छात्राओं को ब्लैकमेल करने लगा। वह सोशल मीडिया पर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लड़कियों को मानसिक रूप से परेशान करता रहा।
हिंदू संगठनों के विरोध के बाद कार्रवाई
जब यह मामला सामने आया तो हिंदू संगठनों ने सख्त आपत्ति जताई। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कदम उठाते हुए इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की विस्तृत जांच चल रही है।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और बयान
गिरफ्तारी से पहले इमरान ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक महिला घर में मीट काटती दिखाई देती है। इस वीडियो में उसने कहा:
“जैसे होली पर कहा गया था कि मुसलमान घर से बाहर न निकलें, वैसे ही जो कुर्बानी के खून से परेशान हैं, वो घर से न निकलें। कुर्बानी तो होगी, खून भी नालियों में बहेगा।”
इतना ही नहीं, इमरान ने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लिखा:
“कुछ लोगों की जितनी उम्र नहीं है, उतनी गर्लफ्रेंड बनाई हैं। दो साल में 23 गर्लफ्रेंड बनाई, मेरा टारगेट 50 का था।”
प्रशासन सतर्क, माहौल ना बिगड़े इसके लिए निगरानी
इन बयानों के बाद मथुरा प्रशासन ने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है। माहौल ना बिगड़े, इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां हरकत में हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इमरान के खिलाफ आईटी एक्ट, महिला शोषण, धमकी और ब्लैकमेलिंग जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पीड़ित छात्राओं की पहचान गोपनीय रखते हुए जांच कर रही है।