देवरिया में शिक्षित युवाओं के लिए अनुदान युक्त ऋण योजना का सुनहरा अवसर। जानें ODOP योजना, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और लाभ की पूरी जानकारी।
अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया। शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापना अब और भी सुलभ हो गई है। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, देवरिया के उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एमएसएमई विभाग द्वारा उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में अनुदान युक्त ऋण योजनाएं आरंभ की गई हैं। ये योजनाएं शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जा रही हैं, जिनके अंतर्गत जनपद देवरिया को भौतिक और वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हो चुके हैं।
एक जनपद एक उत्पाद” योजना से जुड़ें, बनें आत्मनिर्भर
इस क्रम में प्रदेश सरकार की “एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) वित्त पोषण योजना” के अंतर्गत देवरिया जनपद को 44 भौतिक लक्ष्य और ₹132.00 लाख का वित्तीय लक्ष्य प्रदान किया गया है। इस योजना में सजावटी उत्पाद, कढ़ाई-बुनाई और रेडीमेड गारमेंट्स को ओडीओपी उत्पाद के रूप में चयनित किया गया है। इन उत्पादों के विकास हेतु उद्योग, सेवा एवं व्यापार क्षेत्र में बैंकों के माध्यम से सब्सिडी युक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
छोटे कारीगरों को मिलेगा विशेष लाभ
उपायुक्त उद्योग ने यह भी बताया कि परियोजना लागत के अनुसार अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा और योजना में छोटे कारीगर व ट्रेडिंग करने वाले पात्र व्यक्ति भी शामिल हो सकते हैं। इससे जिले में स्वरोजगार की नई राहें खुलेंगी और स्थानीय उत्पादों को नया बाजार मिलेगा।
पूर्णतः ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इच्छुक अभ्यर्थी https://diupmsme.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयन निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार किया जाएगा। साथ ही, अधिक जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, देवरिया से संपर्क कर सकते हैं। प्रदर्शित चित्र मात्र सांकेतिक है