देवरिया के मशहूर शिक्षक खान सर ने की शादी, 2 जून को पटना में होगा रिसेप्शन। छात्रों के लिए 6 जून को विशेष भोज, सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़।
संजय कुमार वर्मा और अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया। देशभर के छात्रों के बीच अपनी अनोखी शिक्षण शैली के लिए लोकप्रिय खान सर ने हाल ही में एक वीडियो संदेश के माध्यम से अपने निकाह की खबर साझा कर सभी को चौंका दिया है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के निवासी खान सर ने बताया कि शादी की तारीख पहले से तय थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते परिवार ने इसे सादगी से संपन्न करने का फैसला किया।
पटना में होगा रिसेप्शन, छात्रों के लिए 6 जून को विशेष भोज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान सर का वेडिंग रिसेप्शन 2 जून 2025 को पटना में आयोजित किया जाएगा। वहीं, 6 जून को उनके छात्रों के लिए एक विशेष भोज का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का निमंत्रण कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। हालांकि, वायरल हो रही तस्वीरों की सत्यता की पुष्टि एनबीटी ऑनलाइन नहीं करता।
पत्नी के नाम को लेकर बरकरार है रहस्य
गौरतलब है कि शादी के कार्ड में उनकी पत्नी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है, उन्हें केवल “ए. एस. खान” के नाम से संबोधित किया गया है। खान सर ने कहा कि उनका विवाह परिवार की सहमति और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सादगी से संपन्न हुआ।
छात्रों को दी सबसे पहले जानकारी
पटना में सरकारी नौकरी की तैयारी के दौरान बसे खान सर ने कोचिंग क्लास में ही छात्रों को अपनी शादी की सूचना दी। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “मेरा अस्तित्व आप सभी छात्रों की वजह से है, इसलिए सबसे पहले मैंने आपसे यह खुशखबरी साझा की।”
सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़
जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर छात्रों और प्रशंसकों ने बधाइयों की झड़ी लगा दी। कई छात्रों ने 6 जून को होने वाले भोज में शामिल होने की इच्छा भी जताई है।
शिक्षण कार्य पहले की तरह रहेगा जारी
खान सर ने स्पष्ट किया है कि शादी के बाद भी उनके शिक्षण कार्य में कोई बदलाव नहीं आएगा। वे पहले की तरह ही अपने यूट्यूब चैनल और खान GS रिसर्च सेंटर के माध्यम से पढ़ाते रहेंगे।