देवरिया और गोरखपुर जिले की सीमा पर राप्ती नदी में एक किशोर को बचाने के प्रयास में दो युवकों की मौत हो गई। किशोर किसी तरह बच निकला लेकिन उसके दो मददगार डूब गए। जानिए पूरी घटना।
अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया और गोरखपुर जिले के बीच बहने वाली राप्ती नदी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। नदी में नहाने गए एक किशोर को डूबते देख दो युवक उसे बचाने के लिए कूद पड़े, लेकिन दुर्भाग्यवश वही दो युवक नदी की गहराई में समा गए। जबकि डूब रहा किशोर किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई।
दरअसल, देवरिया जिले के भिरवा गांव के दो युवक राप्ती नदी के खुटभार क्षेत्र में नहाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान नरायनपुर गांव निवासी समर (पुत्र गिरीश) अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख भिरवा गांव के सुजीत साहनी (पुत्र राजेश) तुरंत उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। हालांकि, पानी की गहराई और तेज बहाव के चलते वह खुद भी डूबने लगा।
इसी दौरान, गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटभार गांव निवासी प्रियांशु पासवान (15 वर्ष, पुत्र भोला पासवान) ने दोनों को डूबते देखा और मदद के लिए नदी में छलांग लगा दी। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था – प्रियांशु भी डूब गया।
किसी तरह समर खुद को संभालते हुए तैरकर नदी के किनारे पहुंच गया और उसकी जान बच गई। लेकिन प्रियांशु और सुजीत को डूबने से कोई नहीं रोक सका।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। सुजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रियांशु को बड़हलगंज के सीएचसी में ले जाया गया, लेकिन वहां भी उसकी जान नहीं बच सकी।
इस हृदयविदारक घटना से दोनों गांवों में मातम छा गया है। मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग और ग्रामीण भी इस हादसे से स्तब्ध हैं।
यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि नदियों में नहाते समय सावधानी बेहद जरूरी है। किसी को बचाने की कोशिश में दो जिंदगियां चली गईं, जो पूरे इलाके के लिए एक दर्दनाक अनुभव बन गई है।
समाचारों से अपडेट रहें समाचार दर्पण के साथ बने रहें, हमेशा, हर जगह बिलकुल मुफ्त