देवरिया रेलवे स्टेशन पर डेरा डालकर शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आठ सदस्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। गिरोह में दो महिलाएं भी शामिल थीं। चोरों के पास से लाखों की ज्वेलरी और नकदी बरामद हुई।
अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया। शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाते हुए देवरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खुखुन्दू पुलिस ने शनिवार को एक आठ सदस्यीय अंतरराज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार किया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। यह गिरोह देवरिया रेलवे स्टेशन पर डेरा डालकर आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुसैला चौराहे के पास घेराबंदी कर सभी आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान भगवान सिंह पुत्र हीरालाल, गंगाराम पुत्र भगवान सिंह, राहुल पुत्र रामबाबू, सूरज पुत्र भगवान सिंह (निवासीगण पचेरी थाना पचेरी, जिला खेतड़ी, राजस्थान), राहुल पुत्र सुरेश (निवासी रुधिइकरन, थाना चेकसाया, जिला भरतपुर, राजस्थान), राम प्रकाश पुत्र पन्नालाल, सुन्दरी पत्नी राम प्रकाश (निवासी चकघरवारी, थाना डीग, जिला डीग, राजस्थान) और गीता पत्नी सूरज (निवासी पचेरी, थाना पचेरी, जिला खेतड़ी, राजस्थान) के रूप में दी।
बरामदगी
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें शामिल हैं:
3 सोने की चेन, 2 जोड़ी कान की बाली, 1 मंगलसूत्र का लॉकेट, 1 ओम लॉकेट, 1 सोने की अंगूठी, 2 अन्य लॉकेट, 11 चांदी की पायल, 2 कड़ा, 27 बिछिया, 5 टूटे हुए पायल, नकद 78,470 रुपये
पुलिस कार्रवाई
पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़ी अन्य संभावित घटनाओं की छानबीन में जुटी है।
यह कार्रवाई न केवल देवरिया पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि यह भी स्पष्ट करती है कि आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के चलते ऐसे गिरोह अब कानून के शिकंजे से नहीं बच सकते।