जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ जिले में पुलिस को चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता मिली है। कंधरापुर थाना पुलिस ने 4 थानों में हुई 11 चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के कब्जे से चोरी का सामान, नकदी और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
मजार के पास चोरी का सामान जलाते पकड़े गए चोर
कंधरापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक भगत सिंह अपनी टीम के साथ भवरनाथ चौराहे पर गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि भोर्रा मकबुलपुर स्थित छोटे बाग मजार के पास कुछ चोर चोरी के सामान को जलाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची और देखा कि दो व्यक्ति चोरी का सामान जला रहे थे। पुलिस ने दोनों को घेरकर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार चोरों की पहचान अभिषेक यादव उर्फ निखिल (पुत्र महेंद्र यादव) और सूरज पासवान (पुत्र दीपचंद्र पासवान), दोनों निवासी खोजापुर माधोपट्टी, थाना कंधरापुर, जिला आजमगढ़ के रूप में हुई। फरार आरोपियों में शैलेश यादव (पुत्र बाढू यादव) और हरिकेश यादव (पुत्र नगीना यादव) शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।
बरामद सामान और नकदी
पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें शामिल हैं:
चोरी के आभूषण, ऑडियो मैक्स मशीन, एलसीडी मॉनिटर, एक अधजला डीवीआर और उसका चार्जर, वायरलेस माइक, दो दरवाजों की कुंडी, एक प्लग लिंक, एक समरसेबल पंप, दो जूट की बोरियों में कुल 40 किलो गेहूं, तीन जूट की बोरियों में कुल 60 किलो चावल, करीब एक लाख रुपये का चोरी का सामान, ₹18,000 नकद, एक तमंचा और कारतूस
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वे लंबे समय से चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं।
एसपी हेमराज मीना का बयान
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमराज मीना ने बताया कि कंधरापुर पुलिस ने 4 थानों में हुई 11 चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है और दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब एक लाख रुपये का चोरी का सामान, नकदी, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चोरी की वारदातों पर पुलिस की कड़ी नजर
आजमगढ़ जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। इस गिरफ्तारी के बाद अन्य चोरी की घटनाओं में भी कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है।
पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। इससे अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहेगी।
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की